फरीदाबाद, 8 जनवरी (रैपको न्यूज़)। सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय एवं इन्कम टैक्स प्रैक्टिशनर एडवोकेट कुलदीप सिंह की माताजी व एडवोकेट अर्चना की दादी श्री मति प्रीतम कौर जी का आज यहां स्वर्गवास हो गया।
श्री मति प्रीतम कौर अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
श्री मति प्रीतम कौर की अन्तिम यात्रा शुक्रवार 09 जनवरी 2026 को उनके निवास मकान नं 2269 एयरफोर्स रोड, जवाहर कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद से आरंभ होगी, जबकि उनका अंतिम संस्कार प्रातः 11:30 बजे बाबा दीप सिंह चौक (जनता कालोनी के सामने) श्मशान घाट पर किया जाएगा।
रैपको न्यूज़ परिवार के एडवोकेट कुलदीप सिंह परिवार के साथ निकटतम संबंध हैं। श्री मति प्रीतम कौर के निधन पर रैपको न्यूज़ परिवार दुख व्यक्त करता है। वाहेगुरु के चरणों में अरदास है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।

0 comments: