Saturday 13 June 2020

14 जून - विश्व रक्तदाता दिवस को त्यौहार के रूप से मनाना चाहिए : भूटानी


14 जून विश्व रक्तदाता दिवस पर मेरी समस्त रक्तदाताओं को शुभकामनाएं। प्रभु से प्रार्थना है कि ’’रक्त की कमी के कारण किसी की मृत्यु न हो’’ के मिशन को साकार करने में आप हमेशा प्रयासरत रहें।
यह दिन हमें एक त्योहार की तरह मनाना चाहिए और अधिक से अधिक महानुभावों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए ’’रक्तदान महादान’’ में पुण्य के भागी बनने का श्रेय पाना चाहिए।
आज हमारे फरीदाबाद शहर में रोटरी ब्लड बैंक है परंतु स्मरण रहे कि 1 अक्टूबर 1971 को  स्राष्ट्रीय वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर 9 यूनिट रक्त एकत्रित करके रोटरी ने फरीदाबाद में इस आंदोलन की शुरुआत कर दी थी। तब से लेकर आज तक फरीदाबाद और पलवल के रोटरी सदस्यों एवं रोटरी परिवार के सहयोग से रक्त दाताओं का आंकड़ा दो लाख को पार कर चुका है। रोटरी सदस्यगण अपने-अपने जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह के मौके पर रक्तदान कर के इस मिशन को सफल बनाने में तत्पर रहते हैं। मैंने स्वयं 12 बार, मेरी धर्मपत्नी सुषमा भुटानी ने 13 बार, बेटे धीरज भुटानी ने 56 बार और नीरज भुटानी ने 61 बार रक्तदान कर के इस मिशन में अपनी-अपनी आहूती डाल चुके हैं।
आज विश्व रक्तदान दिवस पर रोटरी ब्लड बैंक द्वारा चार रक्तदान शिविर लगाए जा रहे है।
-रोटेरियन एच एल भुटानी
ज़िला चेयरमैन, रक्तदान समिति
रोटरी ज़िला 3011
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: