Saturday, 13 June 2020

विश्व रक्तदाता दिवस पर सभी रक्तदान प्रेमियों को शुभकामनाएं : मेहतानी


रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद की स्थापना लगभग 3 वर्ष पूर्व की गई थी और जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाने में पूरी जिम्मेदारी के साथ यह ब्लड बैंक सेवा कर रहा है। लगभग 3 माह पूर्व थैलेसीमिया केयर सेंटर की भी स्थापना हो चुकी है और प्रति मास 125-150 थैलीसीमिया बच्चों को निशुल्क रक्त चढ़ाया जाता है। सभी रोटरी क्लबों के सहयोग से प्रयत्न जारी रहेगा कि रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी और रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद अग्रणी ब्लड बैंकों की श्रेणी में रहे।
-रोटेरियन महेन्द्र मेहतानी
प्रधान,  2020-22 रोटरी ब्लड बैंक
फरीदाबाद
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: