Thursday 4 June 2020

ट्रक माउंटेडमैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन जनता को समर्पित की


फरीदाबाद, 4 जून। बडखल विधानसभा क्षेत्र की बेहतर साफ-सफाई के लिए नगरनिगम द्वारा उपलब्ध कराई गई करीब 76 लाख रुपये मूल्य की ट्रक माउंटेडमैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन को आज विधायक सीमा त्रिखा ने हरी झंडी दिखाकरक्षेत्र की जनता को समर्पित की।        इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सीमा त्रिखा नेबताया कि उक्त ट्रक माउंटेड मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन की क्षमता करीब 3टन है तथा एक घंटे में 3 से 4 किलोमीटर क्षेत्र की बेहतर ढंग से सफाई करसकेगी। उन्होंने बताया कि यह मशीन 10-12 घंटे तक लगातार कार्य कर सकतीहै। मशीन के रखरखाव पर हर माह करीब 4.7 लाख रुपये व्यय होंगे। यह मशीनजीपीएस, कैमरा व वाटर टैंक की सुविधा से भी लैस है।        विधायक त्रिखा ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार कीपरेशानी नहीं होने देंगी और क्षेत्र की भलाई के लिए नयी से नयी तकनीक सेलैस हर सुविधा को उपलब्ध कराने का समुचित प्रबंध करती रहेंगी। इसी केमद्देनजर उक्त मशीन से क्षेत्र की व्यापक तौर पर सफाई व्यवस्था कोदुरुस्त किया जा सकेगा तथा यह भी पता चल सकेगा की मशीन द्वारा किस-किसक्षेत्र में सफाई कार्य को अंजाम दिया गया है। इस मौके पर फरीदाबाद नगर निगम की महापौर सुमनबाला, पार्षद मनोज नासवा,जसवंत सिंह, एनएच मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, मेवला मंडल अध्यक्ष हरीशखटाना, बडखल मंडल अध्यक्ष सतेन्दर पांडे, कर्मवीर बैंसला, बिशम्भरभाटिया, रामपाल भारद्वाज, अफजल अंसारी, भवानी शर्मा, संजय अरोड़ा, मनजीतसिंह तथा नगर निगम के एक्सईएन राधेश्याम आदि गणमान्य जन विशेष रूप सेउपस्थित रहे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: