Saturday 13 June 2020

रक्तदान दिवस पर करें रक्तदान की शुरुआत : दीपक प्रसाद


हमारा देश उन देशों में सबसे आगे है जहां रक्त की भारी कमी है। जितना रक्त हमारे देश में उपलब्ध रहता है, रक्त की मांग उससे 400 प्रतिशत ज्यादा है। हमारे देश में 4 करोड़ 10 लाख यूनिट खून की भारी भरकम कमी है। ऐसे में विश्व रक्तदाता दिवस हमारा ध्यान इस ओर दिलाने का काम करता है कि देश की इतनी बड़ी कमी को पूरा करने के लिए जो लोग अपना रक्तदान करते हैं वे वास्तव में कितना बड़ा काम कर रहे हैं। ये दिवस है रक्तदाताओं को नमन करने का, रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करने का, ईश्वर को धन्यवाद देने का कि हमारे बीच ऐसे महान लोग मौजूद हैं जो मानवता की सेवा में रक्तदान करते हुए ईश्वर के साथी बनकर इस धरती पर सक्रिय हैं। ये दिवस है लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरुक करने का और स्वस्थ एवं सक्षम लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने का। यदि आप से पढ़ रहे हैं और आप सेहतमंद हैं और आपने अब तक रक्तदान नहीं किया है तो आईए 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस से इस नेक कार्य का शुभारंभ कीजिए।
-रोटेरियन दीपक प्रशाद
प्रधान, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-आस्था
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: