Saturday 6 June 2020

वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं - रविन्द्र मनचन्दा


फरीदाबाद 6 जून। सामुदायिक केंद्र सेक्टर 29 फरीदाबाद में जी जी एस एस एस एन एच तीन फरीदाबाद में स्कूल की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने आर डब्लयू ए के साथ मिलकर सेक्टर 29 फरीदाबाद के सामुदायिक केंद्र में पौधरोपण किया। एन एच तीन फरीदाबाद के विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने आर डब्लयू ए सेक्टर 29 के प्रधान राजीव गोयल, महासचिव सुबोध नागपाल, सुरेंद्र कुमार सिंगला, ब्रजपाल सिंह चौहान और दीपक यादव के साथ मिलकर पौधे लगाए। मनचन्दा ने कहा कि सच्चे अर्थो में पर्यावरण दिवस मनाने का अर्थ यही है कि हर व्यक्ति हर वर्ष कम से कम एक छायादार पौधा लगाए और उस की अपने बच्चों की तरह परवरिश करे ताकि वह पौधा वृक्ष रूप में विकसित होकर हमें शुद्ध वायु प्रदान करे और पर्यावरण संरक्षण की गति को बल मिले। मनचन्दा ने आगे बताया कि आर डब्ल ए क्रे साथ मिलकर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की तथा इस से पूर्व ओल्ड फरीदाबाद के विद्यालय तथा सराय ख्वाजा के विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस ने पिछले वर्षों में सामुदायिक भवन में जहां भी संभव है समय समय पर और हर पर्यावरण पर्व पर पौधरोपण कर इसे ग्रीन भवन बना दिया है आज भी जामुन, आंवला, अशोक आदि के पेड़ लगाए गए। उन के साथ प्रधान राजीव गोयल, महासचिव सुबोध नागपाल, सुरेंद्र कुमार सिंगला, ब्रजपाल सिंह चौहान और दीपक यादव व अन्य सदस्यों की टीम ने मिलकर इन पेड़ों और वृक्षों को पालने पोसने में विशेष ध्यान दिया है। मनचन्दा ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से कहीं भी पौधे उगाए और लगाए जा सकते है परन्तु प्रयास करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए। मनचन्दा ने आर डब्लयू ए सेक्टर 29 फरीदाबाद की समस्त कार्यकारिणी का और विशेष रूप से मौके पर उपस्थित आर डब्लयू ए प्रधान राजीव गोयल, महासचिव सुबोध नागपाल, सुरेंद्र कुमार सिंगला, ब्रजपाल सिंह चौहान और दीपक यादव का पर्यावरण संरक्षण के लिए सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: