Thursday 18 June 2020

आगरा कनाल के किनारे पोलोथीन व सड़ा हुआ खाने से हो रहे हैं पशु बीमार


फरीदाबाद 18 जून। नहर पार आगारा कनाल के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग की ज़मीन लगती है इस ज़मीन के साथ साथ कई गाँव बसे हुऐ है आगरा कनाल, हरियाणा कनाल के किनारे के पास ख़ाली पड़ी ज़मीन होने की वजह से शहर व सैक्टरों से लोग यहाँ पर मलबा व सैक्टरों के होटल से बचा कूचा खाना गन्दगी को बी पी टी पी पुल व बुैढना पुल के किनारो के पास डाल रहे है जिसे कई बार किसानों के पालतू पशु खाने लग जाते हैं जब तक किसान पशु को हटाता तब तक पालतू पशु भैंस गाय काफ़ी गन्दगी खा जाते है जिसकी वजह से पालतू पशु बीमार पड़ जाते है और दूध देना बन्द कर देते है।
बडौली निवासी किसान किरण पाल चन्दीला व अन्य किसान ने इस गन्दगी से वरिष्ठ भाजपा व किसान नेता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट को अवगत कराया और मौक़े पर जाकर देखा। लोग पुल पर खड़े होकर गन्दगी नहर के पानी व नहर के किनारो पर फेंक रहे है जिससे नहर का पानी भी दूषित हो रहा है अभी हाल ही में एक आवारा सांड ने पोलोथीन व गन्दा खाना खाने से तक़रीबन पाँच दिन तक तड़फड़ाने के बाद दम निकला जब आवारों कुत्तो ने उसे रात में नोचा तो ग्रामीण ने सुबह देखा उस के पेट से काफ़ी मात्रा में पोलोथीन व होटलों का बचा कुचा हुआ खाना निकला हुआ था। बताया गया की फ़्लैटों का गंन्दा पानी भी कई ट्रैक्टर वाले इधर उधर फलाते मिल जाएँगे। आए दिन ग्रामीण इस गन्दगी के ख़िलाफ़ माँग उठाते रहे है। सभी ग्रामीण सरकार से माँग करते है कि जब सरकार ने बाई पास नज़दीक इंडियन आयल कंम्पनी के पास गंन्दगी का गोदाम शहरवासियों व अन्य लोगों के लिए बना रखा हैं तो जहां तहाँ गन्दगी नहीं फैलानीं चाहिए और कोई गन्दगी फैलाता तो उसके खिलाफ सख़्त कार्यवाही होना चाहिए वशिष्ठ ने कहा कि प्रशासन से मिल कर इस गन्दगी की रोक थाम कराएँगे और साइनिंग बोर्ड लगवाने की माँग करगे।
इस मौक़े पर सुरेन्द्र, बलजीत ,जयपाल विजेता राम पाल नरेश सुन्दर आदि मौजूद थे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: