Tuesday 14 July 2020

10+2 परीक्षा परिणाम में विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल को मिली शानदार सफलता


फरीदाबाद 14 जुलाई।शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखने वाला सेक्टर 15ए स्थित विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सदा सफलता के लिए जाना जाता है। आज घोषित हुए 10+2 परीक्षा परिणाम में विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल ने सफलता के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित  किया। विद्यालय की होनहार छात्रा चरणजीत कौर -कॉमर्स वर्ग में 98.8 प्रतिषत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही संभवतः डिस्ट्रिक्ट में भी प्रथम स्थान पर रही है । चरणजीत ने फिजिकल एजुकेशन में 100 एकाउंट्स में 99 बिजनेस स्टडीज में 99 इंग्लिश में 98 इकोनॉमिक्स में 98 अंक प्राप्त किये तो वहीँ कामना 98.4 प्रतिषत अंक हासिल कर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहीं है। कामना ने इकोनॉमिक्स में 100 बिजनेस स्टडीज में 99 एकाउंट्स में 99 फिजिकल एजुकेशन में 99 प्राप्त किये । मेडिकल वर्ग में अद्रिका पाल 98.2 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। अद्रिका ने बायोलॉजी में 99 फिजिकल एजुकेशन 99 केमिस्ट्री 98 फिजिक्स 98 अंक प्राप्त किए । आँचल नॉन मेडिकल वर्ग में 96.2 प्रतिषत अंक ले कर प्रथम स्थान पर रही ।विद्यालय के लगभग 25 होनहार विद्यार्थियों - शिवानी, इशिका, निमिषा, सिद्धि, तनमीत, श्रुति, मनप्रीत, मुस्कान, गौतम, यश, अंशुमान, रिद्धि, आदि ने इक्नोमिक्स फिजिकल ऐजूकेशन बायोलॉजी आदि विषयो में 100 अंक प्राप्त कर एक नया इतिहास रचा।  इसके साथ ही विद्यालय के लगभग 35 होनहार विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए -  मुस्कान 97.8 प्रतिषत  अनुष्का पाल - 97.4 प्रतिषत आर्यन - 97.4 प्रतिषत रश्मि 97.2 प्रतिषत अंशुमन - 97 प्रतिषत श्रुति 97.3 प्रतिषत गीतांजलि 96.6 प्रतिषत आस्था 96.6 प्रतिषत यश - 96.8 प्रतिषत आँचल 96.2 प्रतिषत तृप्ति 96 प्रतिषत आदि। विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर इंदिरा लोहिया व प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने बच्चों की शानदार सफलता पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा हर विद्यार्थी में योग्यता होती है, आज जरूरत है उस योग्यता को पहचानने और उचित मार्गदर्षन की। यदि विद्यार्थी की अपार क्षमता और योग्यता को सही दिषा मिले तो परिणाम हमेषा उत्कृष्ट रहेंगे। उन्होंने साथ ही यह आष्वासन दिया कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्कूल इस प्रकार का सतत् प्रयास करता रहेेगा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: