फरीदाबाद 14 जुलाई। आईशर विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि
जो अपनी काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वही अक्सर मंजिल पर पहुंचते हैं।
नॉन मेडिकल वर्ग की छात्रा स्वास्तिका पांडे न केवल विज्ञान वर्ग में अपितु विद्यालय में भी 96.80% अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही।मेडिकल वर्ग की छात्रा इंगिता देमुंशी एवं मानविकी वर्ग की छात्रा तूहीना शर्मा 95.60% अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही। वाणिज्य वर्ग में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले गगनदीप सिंह 95.20% अंकों से विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे।
सजीव आनंद एवं हिमांगी अग्रवाल विज्ञान वर्ग में 95.2% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। मानविकी वर्ग में कृतिका कालरा 92.6% अंक लेकर द्वितीय स्थान पर एवं आस्था मिश्रा 92.40% लेकर तीसरे स्थान पर रहीं। वाणिज्य वर्ग में श्रुति सिंह एवं मेहरवीन कौर चड्डा 94% अंक लेकर द्वितीय स्थान पर एवं खुशी धीमन 93.20% लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।
सत्र (2019-20) में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 111थी, जिसमें 28 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए एवं 80 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए।
विद्यालय की प्राचार्या सुश्री अर्पिता चक्रवर्ती ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जो अपनी काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वही अक्सर मंजिल पर पहुंचते हैं।
नॉन मेडिकल वर्ग की छात्रा स्वास्तिका पांडे न केवल विज्ञान वर्ग में अपितु विद्यालय में भी 96.80% अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही।मेडिकल वर्ग की छात्रा इंगिता देमुंशी एवं मानविकी वर्ग की छात्रा तूहीना शर्मा 95.60% अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही। वाणिज्य वर्ग में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले गगनदीप सिंह 95.20% अंकों से विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे।
सजीव आनंद एवं हिमांगी अग्रवाल विज्ञान वर्ग में 95.2% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। मानविकी वर्ग में कृतिका कालरा 92.6% अंक लेकर द्वितीय स्थान पर एवं आस्था मिश्रा 92.40% लेकर तीसरे स्थान पर रहीं। वाणिज्य वर्ग में श्रुति सिंह एवं मेहरवीन कौर चड्डा 94% अंक लेकर द्वितीय स्थान पर एवं खुशी धीमन 93.20% लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।
सत्र (2019-20) में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 111थी, जिसमें 28 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए एवं 80 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए।
विद्यालय की प्राचार्या सुश्री अर्पिता चक्रवर्ती ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 comments: