फरीदाबाद 14 जुलाई (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। श्री गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल एनएच पांच फरीदाबाद का 10वीं का परीक्षा परिणाम काफी उल्लेखनीय रहा।
स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 10वीं में कुमारी कनिका ने 466, चेतन ने 450, कोमल ने 425 और रिया ने 421 नम्बर लिये जोकि कुल 500 में से हैं। इसके साथ अन्य विद्यार्थी भी 60 से 79 प्रतिशत के बीच अंक लेने में सफल रहे। परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
स्कूल प्रबंधन कमेटी के स0 सुरजीत सिंह ने बताया कि स्कूल में शिक्षा प्रबंधन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान स0 गजेंद्र सिंह ने उत्कृष्ट परिणामों के लिये स्कूल के स्टाफ और बच्चों सहित अभिभावकों को बधाई दी है।
स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 10वीं में कुमारी कनिका ने 466, चेतन ने 450, कोमल ने 425 और रिया ने 421 नम्बर लिये जोकि कुल 500 में से हैं। इसके साथ अन्य विद्यार्थी भी 60 से 79 प्रतिशत के बीच अंक लेने में सफल रहे। परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
स्कूल प्रबंधन कमेटी के स0 सुरजीत सिंह ने बताया कि स्कूल में शिक्षा प्रबंधन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान स0 गजेंद्र सिंह ने उत्कृष्ट परिणामों के लिये स्कूल के स्टाफ और बच्चों सहित अभिभावकों को बधाई दी है।
0 comments: