Tuesday 14 July 2020

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की तन्वी बनी टॉपर


फरीदाबाद, 14  जुलाई : सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा तन्वी अग्रवाल ने 98.8 प्रतिशत हासिल कर टॉप किया, कॉमर्स स्ट्रीम के श्रेय गुप्ता ने 96.60 प्रतिशत जबकि साइंस स्ट्रीम में खुशी सिंह ने 96.5 प्रतिशत हासिल किए।  इस साल भी मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 का 100 प्रतिशत रिजल्ट आया है. स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल ममता वाधवा ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. और  मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल चार्मवुड का 100 प्रतिशत रहा रिजल्ट· चार्मवुड स्थित एमआरआईएस की विश्वा महाराजन ने किया स्कूल टॉप· इशिका अरोड़ा ने कॉमर्स और शालू ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में बाजी मारीफरीदाबाद, 13 जुलाई: इस साल भी मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा। चार्मवुड स्थित स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सुचित्रा भट्टाचार्य ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी छात्रों को बधाई दी।विश्वा महाराजान ने साइंस स्ट्रीम में 96.6 प्रतिशत हासिल किए. कॉमर्स स्ट्रीम से इशिका अरोड़ा ने 96.4 प्रतिशत और ह्यूमैनिटीज में शालू तिवारी ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किए.12वीं में पढ़ने वाले कुल 88 छात्रों में से 81 छात्रों ने डिस्टिंकशन हासिल की और 28 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए.
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: