फरीदाबाद 13 जुलाई । विधायक सीमा त्रिखा के आह्वान पर वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु भाजपा पार्षद मनोज नासवा और कार्यकर्ताओं द्वारा नेहरू कॉलोनी वार्ड 11 मैं आने-जाने वाले लोगों को फेस मास्क तथा सैनिटाइजर उपलब्ध कराये। इस अवसर पर भाजपा अजरौंदा एनएच मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा , आशु ने संयुक्त रूप से लोगों से अपील की कि जागरूक रहकर ही कोरोना महामारी के फैलाव पर काबू पाया जा सकता है, पार्षद मनोज नासवा ने बताया कि देश के चिकित्सक इस महामारी के दवा बनाने में जुटे हुए हैं और आशा चिकित्सक जल्दी ही इसमें सफल होंगे लेकिन तब तक कोविड-19 महामारी पर विजय पाने के लिए जरूरी है कि सभी देशवासी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें। पार्षद नासवा ने बताया कि बिना जरूरी कार्य घरों से बाहर न निकलें। भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से परहेज करें। बाहर निकलने पर फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें और सैनेटाइज करते रहें और घर में भी कम से कम एक-एक मीटर के फासले पर दूरी बनाकर बैठें क्योंकि बचाव में ही बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और हर समय देशसेवा के लिए तैयार रहना चाहिए।
0 comments: