Monday 13 July 2020

संदीक्षा के सदस्यों द्वारा दि अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन का दौरा


फरीदाबाद 13 जुलाई। कोरोना वायरस के विश्वव्यापी प्रकोप के चलते सशस्त्र सीमा बल की महिला इकाई संदीक्षा के समस्त सदस्यों ने बंधवाड़ी गाँव स्थित एन जी ओ दि अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन का दौरा किया। इस महिला इकाई की शिरकत इंस्पेक्टर जनरल श्री अनिल नेगी की धर्म पत्नी श्रीमति अमिता नेगी ने की जो सशस्त्र सीमा बल की संदीक्षा इकाई की मुख्य सचिव भी हैं ।
संस्था के प्रधान रवि कालरा ने बताया की इस दौरान संदीक्षा के सभी सदस्यों ने संस्था मे रह रहे 500 बेसहारा वृद्ध मानसिक रूप से बीमार लोगों को कपड़े, अनाज, दवाइयाँ, मिठाइयां व जरूरत का सभी सामान वितरण किया और इसके साथ - साथ स्वयं चालित सेनेटाइज़र मशीन को संस्था मे स्थापित किया ।
इस अभियान में संदीक्षा इकाई की वरिष्ठ सदस्य श्रीमति मीनाक्षी जोशी, असिस्टेंट कमांडेंट कुमारी नैन्सी सिंगला, एसएसबी इन्स्पेक्टर कुमारी रुमया, असिस्टेंट कमांडर श्री प्रशांत कुमार एस आई जीडी व समस्त एसएसबी जवानों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया ।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: