फरीदाबाद 17 जुलाई। रोटरी क्लब टुलिप फरीदाबाद द्वारा यहां सेक्टर 19 की क्लोरिस सोसाइटी फरीदाबाद में कोरोनावायरस के टेस्ट के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया l
रोटरी क्लब टुलिप फरीदाबाद की अध्यक्ष रो. मीनू गुप्ता ने बताया कि इस कैंप में 200 लोगों के कोविड-19 का टेस्ट किया गया, जिसमे 5 लोग कोरोना पॉजिटिव के रूप में सामने आए। इन सभी 5 लोगों को अवश्यक निर्देश दिए गए है और आइसोलेट होने के लिए कहा गया है l
इस मौके पर संजय गुप्ता व पूरी टीम पूर्ण तत्परता के साथ सक्रिय देखी गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब टुलिप फरीदाबाद की अध्यक्ष मीनू गुप्ता, संजय गुप्ता, अशोक क्वात्रा, नरेश गोयल, ममता गोयल, सुरेश बेदी, अनीता अग्रवाल, चांदना बेदी, रोटरी क्लब ईस्ट के अध्यक्ष वेद अद्लक्खा व क्लोरिस सोसाइटी की पूरी टीम उपस्थित रही l
रोटरी क्लब टुलिप फरीदाबाद की अध्यक्ष रो. मीनू गुप्ता ने बताया कि इस कैंप में 200 लोगों के कोविड-19 का टेस्ट किया गया, जिसमे 5 लोग कोरोना पॉजिटिव के रूप में सामने आए। इन सभी 5 लोगों को अवश्यक निर्देश दिए गए है और आइसोलेट होने के लिए कहा गया है l
इस मौके पर संजय गुप्ता व पूरी टीम पूर्ण तत्परता के साथ सक्रिय देखी गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब टुलिप फरीदाबाद की अध्यक्ष मीनू गुप्ता, संजय गुप्ता, अशोक क्वात्रा, नरेश गोयल, ममता गोयल, सुरेश बेदी, अनीता अग्रवाल, चांदना बेदी, रोटरी क्लब ईस्ट के अध्यक्ष वेद अद्लक्खा व क्लोरिस सोसाइटी की पूरी टीम उपस्थित रही l
0 comments: