फरीदाबाद 17 जुलाई I जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने यह सिद्ध किया कि विद्यालय में दी जाने वाली मौलिक शिक्षा के साथ-साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास भी किया जाता है। 14 एवं 15 जुलाई को आयोजित हुए एक अनोखे कार्यक्रम में विद्यालय के कई छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। ’द बिलवुर स्कूल’ की ओर से आयोजित ’रे ऑफ होप’ कार्यक्रम में अनेक स्कूली छात्रों ने अपनी आयु वर्ग के आधार पर स्पर्धा में भाग लिया। इस आयोजन में विभिन्न विषयों को सम्मलित किया गया । छात्रों ने एक ही मंच पर कविता, कहानी, कला, अभिनय वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रस्तुत किए। इस श्रृंखला में जीवा स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा अराध्या सिंह ने कविता गायन में अपनी अनूठी कला का परिचय दिया। वहीं चैथी कक्षा की दिव्यांशी बजाज ने ऑरीगैमी के माध्यम से तीन मिनट में तीन कलाकृतियों को बनाकर सबको चकित कर दिया। पांचवीं कक्षा की महिका शुक्ला ने अपनी स्वनिर्मित हिंदी कहानी को शानदार व प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया व दूसरा स्थान भी प्राप्त किया। कक्षा छठी की दिविजा ने भी अपनी गायन कला का परिचय दिया। कक्षा आठवीं की दृष्टि शर्मा ने भी अंग्रेजी में दिए गए चरित्र पर बेजोड़ अभिनय कर अपनी कला का लोहा मनवाया।इस कड़ी में कक्षा आठवीं की छात्रा राधिका ने भी इस्कॉन फरीदाबाद की ओर आयोजित अभिव्यक्ति, ’भक्ति की भावना’ नामक प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देकर उपविजेता रही इन सभी छात्राओं ने यह साबित कर दिया कि कला, प्रतिभा एवं श्रेष्ठता किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं हो सकती। विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चैहान ने सभी छात्रों एवं उनकी अध्यापिकाओं के कार्यों की सरहाना की।
0 comments: