Saturday 4 July 2020

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने 500 पेड़ पीपल के लगाये


फरीदाबाद : 4 जुलाई। पर्यावरण मंत्री के पद पर रहते हुए भी विपुल गोयल द्वारा कई लाख पौधे पूरे हरियाणा प्रदेश में लगाए गए थे, जिसका गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज है । इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए श्री विपुल गोयल के आह्वान पर सेक्टर 12 फरीदाबाद  के महारैली मैदान में रखे गए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में  लगभग 500 पेड़ पीपल और बरगद के हवादार वृक्ष लगाए जिससे फरीदाबाद में बढ़ रहे प्रदूषण में अंकुश लगाया जा सके.  पीपल एक ऐसा वृक्ष है जो 24 घंटे ऑक्सीजन देता है जिसकी आज के समय में इस भूमंडल में सर्वाधिक आवश्यकता है। कार्यक्रम में  भारतविकास परिषद और रोटरी क्लब द्वारा भी शामिल हुए।  उपरोक्त कार्यक्रम में पंडित मुकेश शास्त्री चेयरमैन मार्केट कमेटी, नरेश नंबरदार पार्षद, सुरजीत अधाना जिला पार्षद, विजय शर्मा, राजकुमार अग्रवाल,एस एन बंसल, अशोक गोयल,राकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, दिनेश गर्ग, अशोक जोशी, बाबूलाल अग्रवाल, संघ के प्रचारक श्री किशन सिंघल, श्री गंगा शंकर मिश्र, रमा शंकर सिंह, एस के गांधी, वी के मखीजा, एस डी शर्मा, अरुण बजाज,  राजकुमार राज, जवाहर बंसल के अलावा फीवा फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान श्री राजीव ओबरॉय, महासचिव स० गुरमीत सिंह देओल, वरिष्ठ उप प्रधान,जनक कुमार गोयल, उप प्रधान अनिल अरोड़ा उर्फ राजू, कोषाध्यक्ष श्री दशरथ सिंह शेखावत, मुख्य सलाहकार श्री राजकुमार  उर्फ राज, आदि गणमान्य लोगो के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया.
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: