Saturday 4 July 2020

लोकल पर वोकल प्रतियोगिता से देश के उद्यमियों को मिलेगा प्रोत्साहन : मूलचंद शर्मा


फरीदाबाद  4 जुलाई। फरीदाबाद शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था मिशन जागृति के द्वारा आज लोकल पर वोकल के लिए ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री मूलचंद शर्मा जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माननीय  प्रधानमंत्रीश्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोकल सामानों के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के लिए लोकल पर वह कल होने के लिए आगे आने के लिए कहा है इसी कड़ी में मिशन जागृति के द्वारा यह प्रतियोगिता बहुत कारगर सिद्ध होगी। इस अवसर पर वार्ड 1 के पार्षद मुकेश डागर ने कहा कि मिशन जागृति हमेशा ही लोगों को जागरूक करती रही है और इसी कड़ी में संस्था के द्वारा यह कदम सराहनीय है। इस प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर श्री हिमांशु भट्ट ने बताया कि यह प्रतियोगिता में जितने भी प्रतिभागी हिस्सा लेंगे सभी को डिजिटली सर्टिफिकेट दिया जाएगा इसके अतिरिक्त पहले 3 प्रतिभागियों को विशेष इनाम से नवाजा जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का परिणाम मिशन जागृति की फेसबुक पर उनके द्वारा पोस्ट किए गए स्लोगन को कितने लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है वह संस्था की तीन लोगों की निर्णायक मंडल करेगा। सभी को निर्णायक मंडल का निर्णय स्वीकार करना होगा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: