Friday 31 July 2020

विधायिका ने किया शमशान घाट के नवीनीकरण कार्य का आरंभ


फरीदाबाद, 31 जुलाई। बडखल विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा ने भांकरी गांव के शमशान घाट में 26 लाख रूपये से होने वाले नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ गांव के मौजिज लोगों के हाथों ईंट रखवाकर किया। इससे पूर्व गांव पधारने पर विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा का भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी,जगत सिंह,धीरज सरपंच,महेन्द्र नंबरदार, रतन नंबरदार,चौ.करतार सिंह,अन्जू भड़ाना,सुनील भड़ाना(टैम्पू), विक्रम,कन्नी हवलदार, प्रकाश वाल्मीकि,राजेन्द्र फागना,दिलीपसिंह,शिवदत्त सिद्वराज,चन्दन, रामजीलाल,पप्पू व अन्य गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल विकास पुरूष है जो सबका साथ सबका विकास नारे के साथ काम कर रहे है जिनकी जितनी भी प्रंशसा करें वो कम है इसी प्रकार फरीदाबाद क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर भी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है जिसके लिए सभी उनकी सराहना कर रहे हैं।
उन्होनें कहा कि आप सभी लोग मेरी ताकत है, आपकी दी हुई वोट रूपी ताकत से ही आज में विधानसभा में हूं इसलिए जब तक आपकों सभी मृलभूत सुविधाएं नहीं दिला देती तब तक चैन से नहीं बैठूगी। श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि आज बडखल विधानसभा का लगभग सभी क्षेत्र चमक रहा है। वहां चौड़ी और सुन्दर सडक़े बनाई गई है, दूधिया रोशनी वाली एलईडी लाईटें लगाई गई है,पार्को को संवारकर वहां जिम झूले इत्यादि लगाए गए है ताकि वहांआसपास के लोग आकर शरीर को स्वस्थ रख सकें। उन्होने इस अवसर पर प्रवीण चौधरी ने विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा जी द्वारा शमशान घाट में करवाए जा रहे कार्यो के लिए पूरे गांव की तरफ से धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

1 comment: