Sunday, 22 December 2024

हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनावो में स. रविन्द्र सिंह राणा को सर्वसम्मति से चुना गया संगत का उम्मीदवार



फरीदाबाद, 22 दिसंबर (रैपको न्यूज़)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के वार्ड नंबर-40 से 19 जनवरी 2025 को होने वाले चुनावों के लिए समाजसेवी एवं फरीदाबाद सरब गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार रविंद्र सिंह राणा को फरीदाबाद के विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रतिनिधियों व संगत ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

यहां गुरुद्वारा श्री गुरु दरबार साहिब परिसर में आयोजित एक विशेष बैठक में फरीदाबाद के लगभग सभी गुरुद्वारा प्रबंधन समिति से जुड़े सदस्यों तथा संगत ने हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनावों के लिए सरदार रविंदर सिंह राणा को एकमात्र सशक्त व उपयुक्त उम्मीदवार करार देते कहा कि पंथ के लिए सरदार रविंद्र सिंह राणा के कार्यों की सदैव सराहना की जाती रही है और अब उन्हें हरियाणा कमेटी में चुनकर भेजा जाएगा ताकि वे फरीदाबाद का प्रतिनिधित्व कर सके।


विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पिछले 35 वर्षों में संगत या पंथ का कोई भी ऐसा कार्य नहीं रहा, जिसमें सरदार रविंद्र सिंह राणा ने आगे बढ़कर अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह न किया हो। यही नहीं जब-जब पंथ से जुड़े लोगों को जरूरत पड़ी, आधी रात को भी स. रविंद्र सिंह राणा सेवा के लिए हाजिर रहे, ऐसे में उनसे उपयुक्त उम्मीदवार और कोई और हो ही नहीं सकता। 


इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एन एच एक के प्रधान मनजीत सिंह चावला ने कहा कि सरदार रविंद्र सिंह राणा ने सदैव पंथ के लिए कार्य किया और सिक्खों की आवाज बनकर उसे जिस प्रकार प्रशासन व सरकार तक पहुंचाया, वह अपना उदाहरण स्वयं है। सरदार मंजीत सिंह चावला ने विभिन्न उदाहरण देते हुए कहा कि मामला भले नगर कीर्तन से संबंधित हो या किसी के पारिवारिक झगड़ों का, सिखों की मर्यादा का हो या अकाल तख्त साहब के आदेशों का, स. रविंद्र सिंह राणा ने सदैव आगे बढ़कर कार्य किया। आपने कहा कि आज मौका है जब हम उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाकर प्रदेश समिति में भेजें, ताकि फरीदाबाद के सिक्ख जगत को राज्य स्तर एक नई पहचान मिल सके।


सेक्टर 31 गुरुद्वारा प्रबंधन समिति से जुड़े सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने सरदार रविंद्र सिंह राणा के कार्यों को बहुत करीब से देखा है और वे समझते हैं कि संगत को ऐसा ही प्रतिनिधि चाहिए जो उसकी बात को स्पष्ट रूप से संबंधित विभागों अथवा प्रशासन तक पहुंचा सके। आपने कहा कि रविंद्र सिंह राणा से उपयुक्त कोई अन्य उम्मीदवार नहीं है।

समाजसेवी सतपाल सिंह पाले, हरजीत सिंह व सरदार जितेंद्र सिंह खालसा ने सरदार रविंद्र सिंह राणा की सराहना करते हुए कहा कि वे पिछले 35 वर्षों से पंथ की सेवा में समर्पित रहे हैं ऐसे में हरियाणा कमेटी के लिए उनसे बेहतर उम्मीदवार कोई नहीं हो सकता।

स. गुरप्रीत सिंह गोल्डी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स. रविंद्र सिंह राणा ने यह दिखा दिया है कि आधी रात को भी यदि पंथ को जरूरत पड़ी तो वे सेवा के लिए अग्रसर रहते हैं, ऐसे में किसी और उम्मीदवार के लिए सोचा भी नहीं जा सकता। आपने कहा कि रविंद्र सिंह राणा सभी का आजमाया हुआ व्यक्तित्व है और उसकी जीत ही सभी की जीत होगी।

पंजाबी सेवादल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग ने कहा कि किसान आंदोलन, नगर कीर्तन या पंथ से संबंधित कोई भी समस्या रही स. रविंद्र सिंह राणा सदैव अग्रणी पंक्ति में रहे। आपने कहा कि वास्तव में फरीदाबाद के सिक्ख समाज को ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो राज्य स्तर पर फरीदाबाद के सिक्खों की मांग को प्रभावी रूप से रख सके और यह सभी गुण सरदार रविंद्र सिंह राणा में है, इसलिए उनसे बेहतर कोई प्रतिनिधि हो ही नहीं सकता। 


अपने विचार व्यक्त करते हुए सरदार रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि वे फरीदाबाद के समस्त गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों तथा संगत के आभारी हैं जिन्होंने हरियाणा कमेटी के लिए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। आपने कहा कि इसके बावजूद वे चाहते हैं कि फरीदाबाद से एक मिसाल कायम की जाए और जो भी लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं उन्हें परस्पर विचार विमर्श करना चाहिए कि क्या चुनाव की बजाय सर्वसम्मति का माहौल बन सकता है, क्योंकि यदि ऐसा होता है तो हमारी एकता और बेहतर रूप से सामने आएगी।

सरदार रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि वे संगत के आदेश की पालना करेंगे और यदि संगत आदेश करती है कि किसी और व्यक्ति को चुनाव की बजाय सर्वसम्मति से चुनकर भेजा जा सकता है तो वह इसका भी समर्थन करेंगे। आपने कहा कि फरीदाबाद के लिए स्कूल व कॉलेज, गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों के लिए विशेष व्यवस्था, सिखों की सुरक्षा, उनके कानूनी अधिकारों की रक्षा ऐसे उद्देश्य है जिनके लिए हमें एकजुटता से कार्य करना होगा।


समाजसेवी व समाजवादी पार्टी के नेता विक्की सिंह सलूजा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाबी कॉलोनी की संगत स. रविंद्र सिंह राणा के साथ है क्योंकि इतिहास रहा है कि जब भी पंथ से जुड़े किसी भी मामले में आवश्यकता पड़ी, वे बिना बुलाए ही सेवा के लिए आगे आगे आए। आपने कहा कि युवा वर्ग सरदार रविंद्र सिंह राणा को अपना पूर्ण समर्थन देगा और कॉलोनी से उन्हें पूर्ण बहुमत मिलेगा। 

इस अवसर पर बहादर सिंह सभरवाल, प्रधान मनजीत सिंह चावला, चरणजीत सिंह काले, सुरेंद्र सिंह टीनू, प्रितपाल सिंह, जगमोहन सिंह, शैम्पी जी, प्रीतम सिंह भाटिया, प्रधान इंद्रजीत सिंह, प्रधान नरेंद्र भाटिया, संजय भाटिया, मनजीत सिंह कलसी, गुरमीत सिंह ड्यूक, संजीत सिंह पारस, काकू सिंह, मनजीत सिंह, जसपाल सिंह, नोनीहाल सिंह, हरीश गुलाटी, प्रधान जगपाल सिंह पिंटू, गुरमिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, देविंदर पाल सिंह, अमरीक सिंह प्रधान, तरसेम सिंह, जितेंद्र सिंह खालसा, अमरीक सिंह, पदम बलजीत सिंह, अमरजीत सिंह सनी, प्रवीण कुमार, मनजीत सिंह, मन्नू जगतार सिंह, दलजीत सिंह सभरवाल, रविन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह प्रधान, सुरेंद्र पाल सिंह, हरजिंदर सिंह, सतविंदर सिंह, रणजीत सिंह, सन्नी सिंह, दीपेंद्र सिंह, विक्की सिंह सलूजा, गुरमीत सिंह, लिटल, गुरजीत सिंह बांगा, अरविंदर सिंह, रविंदर पाल सिंह, गुरपिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, हरमीत सिंह, हरजीत सिंह, प्रधान दीदार सिंह, अमरजीत सिंह, अतर सिंह, कृष्ण सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, अमरपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह गोल्डी, इन्द्रजीत सिंह राजा सहित बड़ी संख्या में संगत की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: