Friday 3 July 2020

पैट्रोल व डीजल में वृद्धि कर मुनाफाखोरी कर रही है मोदी सरकार : आनंद कौशिक


फरीदाबाद, 3 जुलाई। पैट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के नाम पर मोदी सरकार द्वारा की जा रही वसूली आम जनता के साथ सरासर अन्याय है। आज जहां देश कोरोना महामारी एवं आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है, ऐसे में पैट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि ने लोगों की कमर तोडऩे का काम किया है। उक्त वक्तव्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने शुक्रवार को एसडीएम बल्लभढ़ को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहे। उनके साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता पीडब्लयूडी रेस्ट हाऊस पर एकत्रित हुए और जलूस की शक्ल में पंचायत भवन पहुंचे, जहां एसडीएम को पैट्रोल व डीजल के दामों में की जा रही मूल्यवृद्धि के नाम ज्ञापन सौंपा गया। श्री कौशिक ने कहा कि जब भाजपा 2014 में सत्ता में आई थी तो पैट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल पर 3.46 लीटर प्रति लीटर था। पिछले 6 सालों में केन्द्र की भाजपा सरकार ने पैट्रोल पर उत्पाद शुल्क को बढ़ाकर 23.78 और डीजल पर 28.37 रुपए प्रति लीटर कर दिया है। जोकि साफ दर्शाता है कि भाजपा सरकार किस प्रकार से आम आदमी की जेब पर डकैती डालने का काम कर रही है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलजीत कौशिक ने कहा कि भाजपा ने पिछले 6 सालों में उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी करके 18 लाख करोड़ रुपए एकत्रित कर लिए हैं। तीन महीने के लॉकडाउन मे जहां आम आदमी की कमर पहले ही टूट चुकी है, काम धंधे चौपट हो गए हैं, ऐसे में भाजपा सरकार को उत्पाद शुल्क कम करके पैट्रोल व डीजल के दामों में कमी करनी चाहिए। इस मौके पर महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा जैन, हाकिम खान प्रधान, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, योगेश ढींगड़ा, गजना लाम्बा, कमल मलिक सेवादल, गौरव ढींगड़ा, विनोद कौशिक, अर्जुन सैनी, सेवाराम वर्मा, सुषमा यादव, सुरेन्द्र सांगवान, गौरव शर्मा, सचिन शर्मा, सचिन गर्ग, डी एस रावत एडवोकेट, राजेश शर्मा, जयकिशन भारद्वाज, रामबाबू बंसल, प्रेम धीमान, हरदेव तायल, रामकुमार, समीरन सेवादल, नूर बानो, शारदा खान, शारदा पांचाल, नेहा शर्मा, नफीसा बेगम, अजीत सिंह गिल, चन्द्रपाल, बबलू चौधरी, लाचे प्रधान सैन सभा, मनोहर यादव, के एल शर्मा एवं शबाना खान अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: