Saturday 4 July 2020

फैमिली आईडी व स्वास्थ्य के संबंध में सर्वे का कार्य निरंतर जारी


फरीदाबाद, 4 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में फैमिली आईडी व स्वास्थ्य के संबंध में सर्वे का कार्य निरंतर जारी है। जिला प्रशासन द्वारा गठित लोकल कमेटियां, सेक्टर कमेटियां, मॉनिटरिंग कमेटियां तथा जोनल कमेटियां निरंतर सर्वे का कार्य कर रही है। जिला में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 14 हजार 172 परिवार कवर किए गए हैं, जिसमें पिछले एक दिन में  एक हजार 582 परिवारों का सर्वे भी किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य सर्वे के तहत 40 हजार 612 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है, जिसमें पिछले एक दिन में 5 हजार 507 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि बड़खल अर्बन एरिया में अब तक 29 हजार 393 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 7 हजार 763 हाउसहोल्ड का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। बल्लभगढ़ रूरल एरिया में फैमिली आईडी के तहत 26 हजार 480 परिवारों को तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 6 हजार 603 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है। इसी प्रकार बल्लभगढ़ अर्बन एरिया में 44 हजार 801 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 4 हजार 684 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद ग्रामीण एरिया में 21 हजार 267 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 6 हजार 163 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे हुआ है। इसी प्रकार फरीदाबाद अर्बन एरिया में 14 हजार 523 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे एक हजार 184 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया गया है। एनआईटी फरीदाबाद में 33 हजार 403 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 4 हजार 175 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। इसी प्रकार तिगांव रूरल एरिया में 13 हजार 851 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 6 हजार 378 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं और तिगांव अर्बन एरिया में 30 हजार 454 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत तीन हजार 662 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: