Wednesday 1 July 2020

पेट्रोल-डीजल मूल्य वृधि के विरोध में आप पार्टी ने फरीदाबाद उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन


फरीदाबाद 1 जुलाई ।  जून महीने के दौरान केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीज़ल के मूल्य मे लगातार हो रही वृधि के विरोध में आम आदमी पार्टी फ़रीदाबाद ने जिला उपयुक्त के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन दिया| आप पदाधिकारीयो का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष धरमबीर भड़ाना ने कहा यह मूल्य वृद्धि आम आदमी की लूट नही बल्की करोना की मार झेल रहे आम आदमी की जेब पर दिन दहाड़े डकैती है| सरकार नैतिक जिम्मेदारियो से भटक चुकी हॅ और प्रचंड बहुमत होने के बावजूद सत्ता मे रहने का हक़ खो चुकी है। दक्षिण हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता विनय यादव ने कहा मूल्‍यो मे लगातार वृद्धि केंद्र सरकार की नाकामी साबित करती है और जनता में सरकार के खिलाफ रोष है| गूंगी और बहरी इस सरकार को आम आदमी का दर्द सुनाई नही दे रहा| आम आदमी पार्टी सड़क पर जनता की आवाज़ उठाती रहेगी|
आम आदमी पार्टी के शहरी अध्यक्ष सरदार तेजवंत सिंह बिट्टू ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम जनता पर भार बड़ा है जिस पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। आपने कहा कि कोरोना के कारण पहले से ही वेतन को लेकर कशमकश चल रही हैं और व्यापार का भट्ठा बैठा हुआ है ऐसे में यदि पेट्रोल व डीजल की कीमतों में भी इस प्रकार बढ़ोतरी का दौर जारी रहा तो आम जनता क्या करेगी इस तरफ सरकार को सोचना चाहिए।
इस मौके पर दक्षिण हरियाणा जोन पदाधिकारीयो, महिला अध्यक्ष मंजू गुप्ता, सचिव बृजेश नागर, उपाध्यक्ष राजुद्दीन खान सहित सुनील ग्रोवर, तेजवंत सरदार, नरेंद्र सरोहा, राजन गुप्ता, सुमन वशिष्ट, विनोद भाटी, लोकेश अग्रवाल, तरुण जिंदल, अनिल जिंदल, अमन गोयल, राजकुमार पांचाल, जयप्रकाश, डी एस चावला, जगदीश वैद, विना वशिष्ठ व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: