Wednesday 22 July 2020

गड़बड़ी की शिकायतों के बाद हरियाणा में रजिस्ट्री पर तुरंत प्रभाव से रोक


चंडीगढ़, 22 जुलाई।  हरियाणा सरकार ने  तुरंत प्रभाव से प्रदेश में जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। राजस्व विभाग ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि रजिस्‍ट्री को लेकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थी।
आदेश के अनुसार सरकार ने हरियाणा में 22 जुलाई से तक सभी प्रकार की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है।
बताया जाता है कि प्रक्रिया को लेकर मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सभी प्रकार की रजिस्ट्री पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। सूत्रों के अनुसार तकनीक के माध्यम से सरकार एक सिस्टम बनाने की नीति तैयार कर रही हैं ताकि जब रजिस्ट्री शुरू होगी तो उससे संबंधित किसी प्रकार की शिकायतें ना आए।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: