फरीदाबाद 6 जुलाई। फरीदाबाद में सोमवार का दिन कोरोना संक्रमण से कुछ राहत भरा रहा। सोमवार को कुल 123 नए मामले सामने आए। अब तक फरीदाबाद में प्रतिदिन लगभग 150 के करीब मामले सामने आ रहे थे, जिसमें आज कमी देखी गई। संक्रमण के 123 मामलों के साथ ही अब तक फरीदाबाद में कुल मामले 4646 हो गए हैं।
आज 3 मौतों की जानकारी सामने आई जिसके बाद अब तक कुल 95 लोगों की मौत का जिक्र कोरोना बुलेटिन में किया गया है।
उल्लेखनीय है कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने और मुस्तैदी से कार्य आरंभ कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने तो बाकायदा कंटेंटमेंट जोन में सख्ती के साथ-साथ मास्क ना लगाने व थूकने पर चालान करने के निर्देश जारी किए हैं। यही नहीं सोशल डिस्टेंस पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
आज 3 मौतों की जानकारी सामने आई जिसके बाद अब तक कुल 95 लोगों की मौत का जिक्र कोरोना बुलेटिन में किया गया है।
उल्लेखनीय है कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने और मुस्तैदी से कार्य आरंभ कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने तो बाकायदा कंटेंटमेंट जोन में सख्ती के साथ-साथ मास्क ना लगाने व थूकने पर चालान करने के निर्देश जारी किए हैं। यही नहीं सोशल डिस्टेंस पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
0 comments: