Friday 21 July 2023

गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा सैक्टर 15 में रैन सवाई अखंड कीर्तन 22 जुलाई को


फरीदाबाद, 21 जुलाई (रैपको न्यूज)। 8वीं पातशाही गुरू हरकिशन साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित अखंड कीर्तन रैन सवाई का आयोजन गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, सैक्टर 15, फरीदाबाद द्वारा शनिवार 22 जुलाई 2023 को किया जा रहा है।

गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा कौर भट्टी ने यहां यह जानकारी देते बताया कि सांय 8.00 बजे से रात्रि 1.30 बजे तक कीर्तन उपरांत नितनेम भी होगा जबकि समाप्ति रात्रि 2.15 बजे होगी।

सरदारनी राणा कौर भट्टी ने बताया कि अखंड कीर्तन रैन सवाई के लिये सभी तैयारियां व लंगर प्रशादा इत्यादि के प्रबंध कर लिये गये हैं।  आपने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से समस्त संगत से आग्रह किया है कि बढ़चढ़ कर समागम में शामिल हों और गुरुघर की खुशियां प्राप्त करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: