Friday 14 August 2020

रविंद्र फागना क्रिकेट लीग की ट्रॉफी का पहला मैच 15 अगस्त को


फरीदाबाद, 14 अगस्त (रैपको न्यूज़)। रविंद्र फागना क्रिकेट लीग की ट्रॉफी का पहला मैच 15 अगस्त को रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना दमदमा लेक रोड नियर ढोल मोड़ गुरुग्राम मैदान पर खेला जाएगा । रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट के चेयरमैन कविंदर फागना ने बताया कि यह लीग 15 अगस्त से शुरू हो रही है और 31 दिसंबर 2020 तक चलेगी । इसमें विभिन्न राज्यों से 24 बड़े क्रिकेट क्लबों की टीमें हिस्सा लेने पहुंचेंगी। 89 मैचों का आयोजन लीग में किया जाएगा।  इन टीमों में इंडिया एवं आईपीएल व रणजी खेले काफी क्रिकेटर खेलने आएंगे। रविंद्र फागना स्पोर्ट्स क्लब इस लीग के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहा है।

कविंदर फागना ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए इस टूर्नामेंट मैं कोई भी दर्शक नहीं होंगे और पहले पुरे मैदान को सैनिटाइज़र कराया जाएगा और सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा व् गेंद को कोई भी लार नहीं लगेगा। रविंद्र फागना स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष सतीश फागना ने बताया कि लीग का आयोजन क्रिकेट को उठाने के उद्देश्य ये किया जा रहा है। बाहरी क्रिकेटरों से भी इस लीग की वजह से यहां के क्रिकेटरों को  रूबरू होने का मौका मिलेगा। उन्होने बताया कि जीतने वाली टीम को 1 लाख  और उपविजेता को 51 हजार रुपए का कैश प्राइज रखा गया है। जबकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को बेस्ट बैट्स्मन और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को प्राइज का ईनाम इस टूर्नामेंट में दिया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच का प्राइज की घोषणा टूर्नामेंट के दौरान की जाएगी। ताकि खिलाड़ी मैच के दौरान पूरे जोश में अपना प्रदर्शन कर सके। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में फेयर प्लेट ट्रॉफी भी टीम के व्यवहार को परखने के लिए दी जाएगी। उनका कहना है कि नए क्रिकेटरों को एक मंच देने के प्रयास में ही इस लीग का आयोजन किया जा रहा है। यह पहली बार जिले में कराई जा रही है। आगे भी इसी प्रकार के आयेाजन संस्था की ओर से कराए जाते रहेंगे। इस मौके पर सभी टीमों के कप्तान और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। और टीमें इस प्रकार है राइजिंग क्रिकेट अकादमी सोहना , X undefeated Army क्लब फरीदाबाद ,HRA xl गुरुग्राम  ,दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब दिल्ली ,स्लेजहैमर फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी फरीदाबाद ,आई एस क्रिकेट अकादमी होडल, रॉयल स्ट्राइकर्स क्रिकेट क्लब फरीदाबाद ,उड़ाका क्रिकेट क्लब गुरुग्राम, युग स्पोर्ट्स क्लब गुरुग्राम ,अयाज़ क्रिकेट अकादमी फरीदाबाद , नूह क्रिकेट क्लब मेवात, स्पोर्टसक्यूबे क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम , अजीत आस्क एक्सल  गुरुग्राम , आरसीसी पैंथर्स सोहना , शहीद राज सिंह खटाना क्लब दमदमा , एफसीसी गुरुग्राम , एकलव्या क्रिकेट अकादमी फरीदाबाद , राइजिंग क्रिकेट क्लब सोहना , के पी एक्सल सोहना , आर पी क्रिकेट स्टोर फरीदाबाद , ए वन क्रिकेट क्लब फरीदाबाद , अनिल भट्ट क्रिकेट अकादमी फरीदाबाद , पीडी ग्रुप लोहतकी सोहना ,ब्रांड स्ट्रीट इंडिया क्रिकेट क्लब गुरुग्राम ये टीमें और क्लब भाग ले रहे है I

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: