Monday 24 August 2020

राइज़िंग क्रिकेट अकैडमी ने एफसीसी टीम को 31 रन से हराया


फरीदाबाद, 24 अगस्त रैपको न्यूज़ I पहला  रविंन्दर फागना टी -20 क्रिकेट लीग मैच पाली में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेला गया I पहला मैच राइज़िंग क्रिकेट अकैडमी सोहना ओर एफ सी सी गुरुग्राम के साथ खेला गया और इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि इस लीग टूर्नामेंट मैं 24 टीम भाग ले रही है टोटल 89 मैच होने है सभी मैच 20–20 ओवर का है शनिवार और रविवार को मैच खेले जाए गए और टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच मैं राइज़िंग क्रिकेट अकैडमी सोहना ओर एफ सी सी गुरुग्राम के साथ खेला गया । इस मौके पर आज के मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय विकेट कीपर अजय रात्रा और फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर  परविंद्र अवाना , श्री दीपक कुमार डेढ़ा (ओलिम्पिक कावत्ता होल्डर 2021 टोकियो ) टूर्नामेंट के चेयरमैन कविदर चोधरी आदि उपस्थित रहे और राइज़िंग क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीत कर  पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए आशीष लाड्डु ने 43 रन ,गुलशन ने 34 रन बनाए |  एफ सी सी गुरुग्राम की और से गेंदबाजी करते हुए प्रदीप ने 3 विकेट,सतीश भाटी ने 2 विकेट,ललित औऱ राजेश  ने 1-1 विकेट लिए और ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एफ सी सी गुरुग्राम टीम  क़ो 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए नितिन रूहेंला ने 89 रन, प्रदीप ने 19 रन बनाए राइज़िंग क्रिकेट अकैडमी की और से गेंदबाजी करते हुए आशीष लाड्डु ने 4 विकेट,सूरज कुंडू,भाविंदर भोलू,ओर रणजीत लखुवास ने 1-1 विकेट लिए।  मैंन ऑफ़ दा मैच आशीष लाड्डु को दिया गया I

 दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब ने शहीद राज सिंह खटाना टीम  को 33 रन से हराया :   दूसरा मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना के मैदान पर खेला गया और पहला मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना सिथत मैदान पर खेला गया I दूसरा मैच दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब ओर  शहीद राज सिंह खटाना के साथ खेला गया । दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर  पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया  दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए कैफ  ने 39 रन ,कार्तिक ने 37  रन बनाए |  शहीद राज सिंह खटाना की और से गेंदबाजी करते हुए विजय सरपंच,नीरज तिवारी ने 2-2 विकेट, नाससु बावला, हर्ष पोषवाल  औऱ जय भगवान प्रधान ने 1-1 विकेट लिए! ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शहीद राज सिंह खटाना  टीम ने 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 91 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए नासु बावला ने 26 रन, नीरज तिवारी  ने 24 रन बनाए दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब की और से  गेंदबाजी करते हुए म. आसिफ मंसूरी  ने 4  विकेट,और शिवम शर्मा ने 3 विकेट, रोहित नैन 2 विकेट, और अनस चौधरी 1 विकेट लिया।  मैंन ऑफ़ दा मैच म. आसिफ मंसूरी को दिया गया I

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: