Monday 24 August 2020

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रक्त्तदान शिविर : मदन चावला


फरीदाबाद 24 अगस्त रैपको न्यूज़) I गिफ़्ट - ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फ़ॉर थैलेसीमिया व ऑय ड्रीम टू ट्रस्ट के सयुंक्त तत्वाधान में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के सहयोग से एक रक्त्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की खास बात यह रही कि कुल  छयालीस रक्त्तदाताओं में से पचास प्रतिशत से ज़्यादा रक्त्त दाताओं ने आज पहली बार रक्त्तदान किया। युवा पीढ़ी की लड़कियों ने भी रक्त्तदान में बखूबी योगदान दिया। ऑय ड्रीम टू ट्रस्ट टीम से संस्थापक राजन चौधरी, सचिन, मोहित गुप्ता, जस दास, अनुज, साक्षी व मोमिन अली ने रक्त्तदाताओं की हौंसला अफज़ाई की व सभी रक्तदाताओं को अपने ट्रस्ट की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। गिफ़्ट व ऑय ड्रीम टू ट्रस्ट ने भविष्य में भी समय समय पर इस प्रकार के संयुक्त रक्त्तदान शिविर लगाने व समाज कल्याण के हित में दोनो संस्थाओं के परस्पर सहयोग के लिये मौखिक करार किया।रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद से अध्यक्ष रोटेरियन अजय चावला सहयोगी साहिल मगू के साथ शिविर में उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि गिफ़्ट और आर सी एफ फरीदाबाद का यह पिछले दो महीनों में तीसरा सांझा रक्त्तदान शिविर है। रोटेरियन अजय ने थैलेसीमिक बच्चों के लिये गिफ़्ट को यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। गिफ़्ट के अध्यक्ष मदन चावला ने उपस्थित रक्त्तदाताओं व अन्य अतिथियों को थैलेसीमिया बारे में संक्षिप्त जानकारी दी व सभी नुवयुवकों व नवयुवतियों से आग्रह किया कि वो अपने विवाह से पूर्व अपना थैलेसीमिया कैरियर टैस्ट (एचबी ए2) ज़रूर करवायें। इसी एकमात्र टैस्ट व उचित कॉउंसलिंग के ज़रिये से भविष्य में  थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के पैदा होने पर रोकथाम लगाई जा सकती है, मदन चावला ने बताया। 

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: