Wednesday, 5 August 2020

मेट्रो रूट पर राजनीति: असली मुद्दों पर चुप्पी, विस 86 में हालात बदतर : एस डी त्यागी


फरीदाबाद 5 अगस्त (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। श्रमिक संगठन हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) नेता श्री एस डी त्यागी ने फरीदाबाद में मेट्रो रूट को लेकर चल रही राजनीति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस संबंध में आवश्यकता इस बात की है कि मामले को व्यर्थ का तूल देने की बजाय साकारात्मक रूप से प्रयास किए जाएं।
श्री त्यागी के अनुसार आजकल शहर के नेता गुडगाँव फरीदाबाद मैट्रो रेलवे रूट को बाबा दीप सिंह जी चौक पर लाने की लड़ाई लड़ने में लगे हुए हैं, यह इसलिए सराहनीय है क्योंकि लोगों के लिए सुविधाजनक रूट होना चाहिए, परंतु अभी तो सूत ना बुनाई और लठ्ठम लठा वाली बात हो रही है।
श्री त्यागी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 86 की तरफ आने वाली सभी सडकों की हालात सभी को पता है पर कोई भी आवाज नहीं उठा रहा। मुख्य तीन बड़ी सड़कों पर ट्रकों को अवैध रूप से खड़े रखने के साथ पूरी सडकें टूटी हुई है, गहरे गढढे पडे हुए हैं, वाहन तो क्या पैदल चलना भी संभव नहीं है।
श्री त्यागी के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर की बुरी स्थिति के चलते जनसाधारण परेशान है, और बडी बडी बातें कर जनता को मुद्दे से हटाया जा रहा है।
श्री त्यागी ने हार्डवेयर चौक, व्हर्लपूल चौक, इस्ट इंडिया चौक से जवाहर कलोनी, डबुआ कलोनी, प्रैस कालोनी की तरफ जाने वाली तीनों चौडी, सडकों की ओर प्रशासन, मीडिया तथा विभिन्न दलों के नेताओं का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि पूरा शहर सीमेंट की रोड पर चल रहा है परन्तु शहर की बहुत बड़ी मेहनतकश जनता नारकीय जीवन जीने को विवश है। श्री त्यागी ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से अनुरोध किया है कि वे इस क्षेत्र का औचक निरीक्षण करें तथा क्षेत्र की जनता को भी आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने के आदेश दें।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: