Wednesday 26 August 2020

थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए डी ए वी इंस्टिट्यूट में रक्तदान शिविर का आयोजन



फरीदाबाद, 26 अगस्त (Repco News)। थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए डी ए वी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में रक्तदान शिविर का आयोजन रोट्रैक्ट क्लब व् एन एस एस यूनिट द्वारा फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया व् रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल के सहयोग से किया गया। प्रधान निदेशक डॉ. संजीव शर्मा ने आयोजन टीम के साथ मिल कर शिविर का उद्धघाटन किया।  कोविड - 19 के इस सर्वव्यापी महामारी में भी संस्थान के कर्मचारियों, सदस्यों व् छात्रों ने पूरा सहयोग दिया। आज के इस विशेष शिविर में 24 रक्तदाताओ ने रक्त दान कर पुण्य के भागीदार बने।  सभी रक्तदाताओ को आभार स्वरूप प्रशंसा पत्र, दान कार्ड व् जलपान दिया गया।  इस अवसर पर कुछ रक्तदाता स्वस्थ के कारण रक्तदान नहीं कर पाए उन सभी ने आश्वासन दिया की वो थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए जल्दी स्वस्थ हो कर रक्तदान करेंगे।  

डॉ संजीव शर्मा ने इस नेक कार्य के आयोजन के लिए रोट्रैक्ट क्लब, एन एस एस यूनिट, फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया व् रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल का आभार व्यक्त किया।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में डॉ. नीलम गुलाटी, डॉक्टर वंदना जैन, डॉ. हेमा गुलाटी,  डॉ. निधि तरुण, डॉ. वंदना जैन, सचिन नरूला, तरुण जी, लक्ष्य वासदेव, अक्षित मल्होत्रा, रोहित जी, अक्षित भाटिया, चंदन जी, व् फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया के महा सचिव रविंद्र डुडेजा, प्रधान हरीश रतरा , कोषाध्यक्ष्क नीरज कुकरेजा व् जे. के. भाटिया जी का विशेष सहयोग रहा।

अंत में रविंद्र डुडेजा ने डॉ. संजीव शर्मा को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी व् आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की उम्मीद की।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: