Tuesday 11 August 2020

रोटरी एन.आइ.टी. द्वारा एमको इंजीनियर में रक्तदान शिविर आयोजित


फरीदाबाद 11 अगस्त। रोटरी क्लब आफ फ़रीदाबाद एन.आइ.टी.,रोटरेक्ट क्लब फ़रीदाबाद ग्रेटर के सोजन्य से सोमवार को एक ब्लड कैम्प एमको इंजीनियर , एफ . आइ . टी., सेक्टर ५७, में लगाया गया । जिसमें ३२ यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया । मुख्य अतिथि रोटरी असिस्टेंट गवर्नर धीरेंद्र श्रीवास्तव एवं क्लब प्रधान नीरज गुप्ता ने बताया कि इस कोविड समय में रक्त की कमी हे और हमारा रोटरी ब्लड बैंक लगभग ३०० थलिसेमिक बच्चों को हर पखवाड़े मुफ़्त रक्त मुहैया करवाता है ।

उसके अलावा भी सभी की वक़्त ज़रूरत के हिसाब से रक्त की कमी को पूरा करने का भरसक प्रयत्न किया जाता हे । सभी रक्त दान करने वालों का प्रधान नीरज गुप्ता, पी पी पसरीचा , सुनील मंगला , सुनील खंडूजा , विकास जुनेजा , आर्या जी , अनिल मग्गु ,दीपक प्रसाद, रोटरेक्ट प्रधान  चिराग़ गुप्ता , हिमांशु मालिक , प्रखर एवं आयुशी श्रीवास्तव ने ख़ूब होसला बढ़ा या एवं धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की कोइ भी स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने बाद रक्त दान करके किसी का जीवन बचा सकता ह ।सभी को इस पुण्य कार्य में अवश्य हाथ बटाना चाहिए ।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: