Friday 18 September 2020

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर विधायिका द्वारा रक्तदान शिविर, 750 यूनिट रक्तदान




फरीदाबाद, 17 सितम्बर (Repco News)। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा दिवस के तहत मनाते हुए वीरवार को सैनिक कालोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने विधिवत रूप से किया। शिविर में रोटरी व लायंस क्लब की विभिन्न संस्थाओं ने रक्त एकत्र करने में अहम भूमिका निभाई।  इस मौके पर 750 यूनिट रक्तदान किया गया। उन्होंने रक्तदानियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

शिविर में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, महापॉर सुमनबाला, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला संयोजक मदन पुजारा, सह संयोजक हरेंद्र भडाना, तीनों मंडल अध्यक्ष अमित आहुजा, हरीश खटाना, सतेंद्र पांडे, एडवोकेट अश्विनी त्रिखा, उमेश अरोड़ा, राकेश भंडारी, उमेश अरोड़ा, कर्मवीर बैंसला, सुनील भडाना, अंजु, मनोज मल्होत्रा, प्रवीन चौधरी, जगत फागना, अनिल प्रताप सिंह, धीरज भाटिया पार्षद आदि पार्टी कार्यकर्ताओं व एसडीएम पंकज सेतिया, तहसीलदार गुरुदेव सिंह व नायब तहसीलदार यशवंत सहित अधिकारीगणों ने शिरकत की।

इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि रक्तदान करके हम घटना में घायल अमूल्य जिन्दगीयों को बचा सकते हैं। रक्तदान से बड़ा जीवन में कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सरकार की सख्त विदेश नीति के चलते ही सीमा पर चीन को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी कई ऐसी उपलब्धियां हैं जो सीधे तौर पर उनकी मजबूत इच्छाशक्ति को दिखाती है। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को खत्म करना हो या फिर पाकिस्तान को उसी के घर में घुसकर जवाब देना, पीएम मोदी के इन फैसलों की गूंज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई दी। ये मोदी सरकार की इच्छाशक्ति ही थी कि उसने जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा दिवस के रूप में मनाया गया है। सेवा कार्य की गतिविधियां ऐसे ही जारी रहेंगी। 

विधायक कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दो मूल मंत्रों के साथ संघर्ष व सृजन के साथ पार्टी में शामिल होते हैं और उन्हें इन मूल मंत्रों के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए तैयार किया जाता है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: