Monday 7 September 2020

जीडीपी कमजोर रहने के आंकड़ों के बीच मानसून की अच्छी स्थिति संतोषजनक : विकास जैन



गुरूग्राम, 7 सितम्बर (Repco News)। गुडग़ांव चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान विकास जैन ने देश में जीडीपी को लेकर बन रहे चिंता के माहौल के बीच अच्छे मानसून तथा देश के प्रमुख जलाशयों में पानी के स्तर में बढ़ौतरी की संभावनाओं पर सुखद प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि यह निश्चित रूप से संतोष का विषय है कि प्राकृतिक आपदाओं के बीच प्रकृति का रूख मानव जीवन के लिये कुछ बेहतर दिखाई दे रहा है। श्री जैन के अनुसार आगामी तिमाहियों में कृषि क्षेत्र की विकास दर 3.5 से 4 फीसदी तक रहने का जो अनुमान व्यक्त किया जा रहा है, वह अच्छे संकेत हैं और विश्वास व्यक्त किया जाना चाहिए कि इससे अर्थव्यवस्था तथा पूरी प्रधाली निश्चित रूप से लाभन्वित होगी। श्री जैन का मानना है कि यदि वास्तव में कृषि क्षेत्र की हालत में सुधार दिखाई देता है तो इससे कंज्युमर गुड्स, इक्यूपमैंट, आटोमोबाईल और ड्यूरेब्लस की खपत बढ़ेगी जिससे इन क्षेत्रों में तेजी आना स्वाभाविक है। देश में 2 सितम्बर 2020 तक सामान्य से 31 फीसदी अधिक वर्षा रहने, देश के लगभग 88 फीसदी हिस्से में सामान्य वर्षा होने, मानसून वर्षा छह साल में सबसे अधिक रहने के आंकड़ों पर सुखद प्रतिक्रिया व्यक्त करते श्री जैन ने कहा है कि यह अच्छे संकेत हैं और विश्वास व्यक्त किया जा सकता है कि प्राकृतिक आपदा के बीच प्रकृति हमें सुखद संदेश भी दे रही है जिसके साकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: