Monday 7 September 2020

अर्थव्यवस्था के लिये राहत पैकेज तुरंत क्रियान्वित करने की सिफारिशों का समर्थन



फरीदाबाद, 7 सितंबर (Repco News)। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान श्री संजीव खेमका ने रिजर्व बैंक आफ इंडिया के पूर्व गवर्नर श्री रघुराम राजन द्वारा देश में अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये राहत पैकेज को समय पर जारी करने की सिफारिशों का समर्थन करते हुए कहा है कि इस संबंध में सरकार यदि अपने राहत पैकेज को तुरंत क्रियान्वित करती है तो इससे व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काफी सहायता मिलेगी।

श्री खेमका के अनुसार कोरोना और लॉकडाउन के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था पर काफी दबाव बढ़ा है और कुछेक क्षेत्रों को छोडक़र शेष व्यवस्था गंभीर चुनौतियों के दौर से गुजर रही है। श्री खेमका का मानना है कि आवश्यकता इस बात की है कि सरकार राहत पैकेजों को प्रभावी गति से क्रियान्वित करे ताकि अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिये कम समय लगे। देश में आटोमोबाईल, इंजीनियरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिटों के लिये प्रभावी पग उठाने की मांग करते हुए श्री खेमका ने कहा है कि वास्तव में यह काफी जरूरी भी है क्योंकि उत्तर भारत प्रत्यक्ष रूप से इन क्षेत्रों से संबंधित है और यदि इन क्षेत्रों मेें सुधार की कवायद आरंभ होती है तो इससे अर्थव्यवस्था भी लाभान्वित होगी, ऐसा कहा जा सकता है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: