Thursday 3 September 2020

कोरोना: स्वयं ठीक होने उपरांत दूसरों के लिए जुटे मनीष भाटिया



फरीदाबाद, 3 सितंबर (Repco News)। वैश्विक महामारी कोरोना में खुद्द संक्रमित होने उपरांत दूसरों को ठीक होने में सहायता प्रदान करने वाले ही वास्तव में सच्चे योद्धा है। ऐसा ही एक उदाहरण प्रस्तुत किया है फरीदाबाद में कार्यरत उद्योग प्रबंधक श्री मनीष भाटिया ने। श्री भाटिया ने बताया कि जब वो संक्रमित हुए तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उन्हें स्वयं ठीक होने उपरांत दूसरों की मदद के लिए अपना योगदान देना चाहिए।

 श्री भाटिया जो अब तक 2बार प्लाज्मा डोनेट कर चुके है, पहले भी नियमित डोनर रहे हैं, इस से पूर्व भी 2बार प्लेटलेट्स एवम् 21बार रक्तदान करके दूसरों की जान जान बचाने में अपना योगदान प्रदान कर चुके है।

श्री भाटिया ने बताया कि जो सुखद अनुभव उन्हें रक्तदान करके प्रदान हुए उससे भी अधिक आनंद प्लाज्मा डोनेट कर के हुआ।

आपने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे रक्तदान करके दुसरे का जीवन बचाने में अपना योगदान दे एवम् जो स्वम संक्रमित होने उपरांत ठीक हो चुके है, वे प्लाज्मा डोनेट कर दूसरे को ठीक होने में सहायता प्रदान करे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: