Monday, 28 September 2020

हृदय रोगी विशेष रूप से सावधान रहें कोरोना वायरस से : डॉ ऋषि गुप्ता



फरीदाबाद, 28 सितंबर (Repco News)। एशियन  अस्पताल के  हृदय रोग विभाग के डायरेक्टर डॉ ऋषि गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है मुख्य रूप से फेफडे। लेकिन यह हृदय रोगियों को भी नुक्सान पहुँचता है दरअसल हृदय रोगियों का दिल पहले से ही कमजोर होता है और जब किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस होता है तो शरीर को स्वच्छ  ख़ून की कमी हो जाती है  और  दिल को अधिक मेहनत करना पड़ती है, वायरस कोरोनरी धमनियों में जमा वसा को तोड़ सकता है जो दिल के दौरे जैसे गंभीर कोरोनरी सिंड्रोम पैदा कर सकता है। यदि एक संक्रमित व्यक्ति छाती में दर्द या किसी असुविधा का अनुभव करता है, तो उन्हें तुरंत स्वास्थ्य विशेषज्ञों से संपर्क करना चाहिए और संभवत आगे के निरीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती होना चाहिए। कोरोना वायरस के गंभीर रूप से ग्रस्त 20% मरीजों में क्रोरोना वायरस का असर सीधे दिल पर पड़ता है जिससे दिल की पम्पिंग कम होने व धडकन अनियमित होने लगती है कुछ  मरीजों में पेसमेकर लगाने की नौबत आ सकती है 

कोरोना वायरस के असर से खून की नसों में थक्के जमने की प्रवृति होती है जिससे दिल का  दौरा या पल्मोनरी एम्बोलिस्म  जैसा घातक रोग हो सकता है I

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: