Monday 28 September 2020

एमसीएफ में अटल सेवा केंद्र : जनता को मिलेगी आनलाइन सुविधाएं



बल्लभगढ़,28 सितम्बर (Repco News)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने सोमवार को स्थानीय एमसीएफ कार्यालय में अटल सेवा केंद्र में सरकारी सुविधाओं  का  विस्तार किया गया। कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने रिबन काटकर उद्धघाटन इसका उद्घाटन किया।  नगर निगम बल्लबगढ़ परिसर में चल रहे अटल सेवा केन्द्र/ कामन सर्विस सेंटर में लगभग सभी  सरकारी सेवाओं की आनॅ लाइन  सुविधाएं आम जन को मिलेगी।

 कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने लोगों को अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में लोगों की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर खोले गए अटल सेवा केन्द्र पर केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लगभग 350 से अधिक सेवाओं का आम जन को आनॅ लाइन लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आनॅ लाइन रजिस्ट्री के लिए बिजली के बिल, पानी के बिल सहित तमाम  एनओसी लेनी हो या कोई भी प्रमाण पत्र बनवाना हो, राशन कार्ड,आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, बुढापा, विधवा, दिव्यागंजनों की पैंशन सुविधा, विवाह पंजीकरण, विवाह शगुन योजना, फसल बीमा योजना,आयुष्मान भारत चिकित्सा सुविधाओ सहित बेरोजगार भत्तों और अन्य किसी भी प्रकार की एनओसी अब चन्द मिनटों में सरकार की नाम मात्र फीस पर आनॅ लाइन ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला मे अलग अलग स्थानों पर सरकार द्वारा आम जन को घर के नजदीक सरकारी सुविधाओं आनॅ लाइन देने के लिए लगभग 400 सीएससी सेन्टर बनाए गए हैं। इनमें अटल सेवा केन्द्र,अन्तोदय केन्द्र  के नाम पर सीएससी सेन्टर बनाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीएससी सेन्टर से गरीब व जरूरतमदं लोगों को  बिचौलियों  से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले एनओसी के लिए लोगों को दफ्तरों में चक्कर काटने पङते थे। फाइलें एक टेबल से दूसरी टेबल पर जाती थी और अब  सरकार द्वारा आनॅ लाइन हर टेबल समय सीमा निर्धारित की गई है । अब आपके द्वार घर बैठे आनॅ लाइन सुविधाएं मिलेगी।

 एसडीएम अपराजिता ने कहा कि आम जन की भागीदारी के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सीएससी सेन्टर बनाए गए हैं।इनके माध्यम से लोगों सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी नीतियों,योजनाओं का लाभ आनॅ लाइन मिलेगा।

सीएससी सेन्टर की अधिकारी अन्जू शर्मा, अमन सिंगला, ऋतु सिंगला, सोमनाथ ने सीएससी सेन्टर में दी जा रही आनॅ लाइन सुविधाओं बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

 इस मोके पार्षद दीपक यादव, पार्षद हरप्रसाद गोड़, पार्षद कपिल डागर, नायब तहसीलदार  कन्हैया लाल ,एसडीओ नगर निगम विनोद कुमार,अशोक शर्मा ,हरियाणा व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के प्रधान प्रेम खट्टर सीएससी सेंटर कोऑर्डिनेटर अंजू शर्मा ,सीएससी सेंटर बल्लभगढ़ की संचालिका रितु सिंगला  अमित सिंगला ,मदन गोपाल ,पुनीत गोयल, बृजलाल शर्मा सहित नगर निगम के कर्मचारी, व अपने कार्य से अटल केंद्र पर आने वाली आम जनता भी  मौजूद रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: