Wednesday 28 October 2020

निकिता तोमर मामला : इंसाफ की मांग को लेकर एबीवीपी का धरना



फरीदाबाद, 28 अक्तूबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद निकिता तोमर को इंसाफ दिलाने की मांग लेकर धरने पर बैठी विद्यार्थी परिषद ने निकिता के कातिलों को सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि कॉलेज प्रशासन एक लैटर हेड पर लिखित में हरियाणा सरकार को देगा। कॉलेज प्रशासन कॉलेज के गेट सीसीटीवी कैमरा लगे होनी चाहिए इसकी जिम्मेदारी लेगा। कॉलेज के बाहर PCR तैनात नहीं होती तो कालेज प्रशासन बुलाएगा। यह हमारी मांगों को अगर लिखित में जवाब नहीं दिया जाएगा तब तक विद्यार्थी परिषद धरना प्रदर्शन जारी रहेगा हम बहन निकिता तोमर को इंसाफ दिलाने के लिए कार्य करेगे।

इस अवसर पर एबीवीपी फरीदाबाद से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माधव रावत, विद्यार्थी परिषद हत्याकांड की निंदा कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।

जिला संयोजक राहुल राणा, रवि पाण्डेय एबीवीपी फरीदाबाद मिडिया प्रमुख, कंचन डागर, गायत्री राठोड़, प्रिति नागर, कालेज अध्यक्ष प्रत्यक्ष, हेमंत राघव, एम एस नागर, केशव, मौनू, अभिषेक, अमन, शुशील, अनुज समेत अनेक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: