Friday 23 October 2020

स्वर्गीय राजन नंदा की याद में एस्कॉर्ट्स में रक्तदान शिविरों का आयोजन



फरीदाबाद, 22 अक्तूबर (Repco News)। एस्कॉर्ट्स ग्रुप ने अपने भूतपूर्व चेयरमैन स्वर्गीय श्री राजन नंदा के जन्मदिवस के मौके पर उनकी स्मृति में 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक कई रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इन रक्तदान शिविर में कुल 703 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें से रोटरी ब्लड बैंक ने 385 यूनिट, एम्स-दिल्ली ने 70 यूनिट और बी के हॉस्पिटल ब्लड बैंक ने 247 यूनिट रक्त एकत्रित किया।


रोटरी ब्लड डोनेशन हरियाणा डिस्ट्रिक्ट 3011 के चेयरमैन रोटेरियन एच एल भुटानी ने बताया कि इन रक्तदान शिविरों में एस्कॉर्ट्स केएमसी में कुल 151 यूनिट (रोटरी ब्लड बैंकः 81 यूनिट, एम्स, दिल्लीः 70 यूनिट),  प्लांट नंबर 1, रिसेप्शन एरिया में कुल 107 यूनिट (रोटरी ब्लड बैंकः 54 यूनिट, बी के हॉस्पिटल: 53 यूनिट), प्लांट नंबर 3, आई टी आई ट्रेनिंग सेंटर में कुल 212 यूनिट (रोटरी ब्लड बैंकः 99 यूनिट, बी के हॉस्पिटल: 113 यूनिट), रेलवे इक्विपमेंट डिवीज़न एंड स्पेयर पार्ट्स डिवीज़न में कुल 107 यूनिट (रोटरी ब्लड बैंकः 76 यूनिट, बी के हॉस्पिटल: 31 यूनिट), ट्रेनिंग हॉल ईसीईएल से कुल 126 यूनिट (रोटरी ब्लड बैंकः 75 यूनिट, बी के हॉस्पिटल: 51 यूनिट) एकत्रित किए गए।

श्री भूटानी के अनुसार एस्कॉर्ट्स समूह की फरीदाबाद के औद्योगिक एवं सामाजिक विकास में काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आपने स्वर्गीय एचपी नंदा को याद करते हुए कहा कि श्री नंदा ने एस्कॉर्ट्स के रूप में फरीदाबाद के उद्योगों को काम तथा फरीदाबाद की जनता को सामाजिक विकास की सौगात दी जिसे उनके पुत्र श्री राजन नंदा ने निरंतर निभाया। श्री राजन नंदा द्वारा फरीदाबाद के सर्वागीण विकास में भूमिका की सराहना करते हुए श्री भूटानी ने कहा कि ग्रीन क्लीन फरीदाबाद तथा स्वच्छता अभियान के रूप में जिस प्रकार श्री राजन नंदा ने एक नए अध्याय को आरंभ किया उसकी आज भी सराहना की जाती है।

रक्तदान शिविरों को आयोजित करने में एस्कॉर्ट्स समूह के ग्रुप चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ एस सी अग्रवाल, ग्रुप हैड, ईआर श्री बी एस डागर, सीओओ, ईएएम श्री अंकुर गुप्ता, सीएमओ डॉ वरुण उपाध्याय, पर्सनैल हैड सर्वश्री बिपिन शर्मा, मनोज जैन, गुलाब सैनी, अरुण कुमार, मुदित भान, त्रिलोक सिंह, अध्यक्ष, एईईयू, सचिन शर्मा, महासचिव, एईईयू की सराहना करते हुए श्री भूटानी ने कहा कि जिस प्रकार डॉ एस सी अग्रवाल व श्री बी एस डागर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित व व्यवस्था की देखरेख करते हुए तत्पर दिखाई दिए वह समूह के मानव हितैषी उद्देश्य के प्रति समर्पण को दिखाता है।

रक्तदान शिविर के दौरान रोटेरियन प्रेम पसरीचा, ट्रस्टी रोटरी ब्लड बैंक,

रोटेरियन दीपक प्रसाद, ब्लड डोनेशन को-चेयर हरियाणा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 और कार्यकारी उप प्रधान- रोटरी ब्लड बैंक, रोटेरियन जितेन्द्र अरोड़ा, ट्रस्टी,

रोटेरियन डॉ हेमंत अत्री, प्रधान-आर सी एफ सिटी, डॉ ओ पी गुप्ता, मेडिकल ऑफिसर रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद प्रमुख रूप से सक्रिय देखे गए।

रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट फरीदाबाद के प्रधान रोटेरियन महिन्दर मेहतानी ने रक्तदान के नेक कार्य हेतु इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए एस्कॉर्ट्स ग्रुप का आभार व्यक्त किया। श्री मेहतानी ने कहा कि रक्तदान शिविर आयोजित कर जिस प्रकार मानव सेवा के यज्ञ में अपनी आहुति दी है वह अन्य संस्थानों के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: