Tuesday, 17 November 2020

फरीदाबाद में मंगलवार को मिले कोरोना के 756 केस



फरीदाबाद,17 नवंबर। फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को फरीदाबाद में कोरोना के 756 नए मामले सामने आए जो कि अब तक आए प्रतिदिन के मामलों में सबसे अधिक है।

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत ने बताया कि जिला में अब 158378 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 116259 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 42119 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 158660 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 283590 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 249512 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 441 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 33637 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 443 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 3313 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 29599 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 282 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 79 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 13 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है। आज जिले में 756 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही। आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 74.6 दिन व रिकवरी रेट 88.0% है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: