फरीदाबाद, 17 नवंबर (Repco News)। डी डेवैलपमैंट इंजीनियर्ज लि0 के प्रबंध निर्देशक श्री के एल बंसल के सुपुत्र एवं डी पाईपिंग सिस्टम थाईलैंड के एम डी श्री अतुल के. बंसल का 16 नवम्बर को स्वर्गवास हो गया।
स्व0 अतुल के. बंसल की आयु मात्र 39 वर्ष की थी। श्री के एल बंसल के वह अकेले सुपुत्र थे। उद्योग जगत को उनसे बहुत उम्मीदें थीं। वह एक योग्य, दूरदर्शी एवं कर्तव्यनिष्ठ युवा थे जो सभी से विनम्रता एवं अपनेपन व मधुर व्यवहार के लिये जाने जाते थे।
श्री अतुल के. बंसल की असमय एवं अचानक मृत्यु से उद्योग जगत स्तब्ध रह गया। रैपको न्यूज़ परिवार श्री के एल बंसल परिवार के साथ इस शोक में अपने को बराबर का भागीदार मानते हुए संवेदना व्यक्त करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और बंसल परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।
0 comments: