Thursday 5 November 2020

शुक्रवार को निकिता हत्याकांड पर जवाब देगी हरियाणा सरकार



चंडीगढ़ 5 नवंबर (Repco News)। निकिता हत्याकांड को लेकर गृहमंत्री अनिल विज शुक्रवार विधानसभा में राज्य सरकार का पक्ष रखेंगे। एनआईटी कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा के मौजूदा सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाकर सरकार से इस हत्याकांड पर जवाब मांगा है। नीरज शर्मा ने कहा कि ऐसे हत्याकांड भविष्य में न हों इसके लिए सरकार की तरफ से क्या कार्रवाई की गई है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने नीरज शर्मा का यह प्रस्ताव चर्चा के लिए मंजूर कर लिया है।

निकिता की बल्लभगढ़ अग्रवाल कालेज के सामने 26 अक्टूबर को तब हत्या कर दी थी, जब वह परीक्षा देकर बाहर आई थी। निकिता की हत्या करने वाले तौशीफ खान और उसके एक साथी ने पहले निकिता के अपहरण का प्रयास किया। अपहरण में कामयाब नहीं हो सके। तौशीफ खान ने निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तौशीफ खान और उसके साथी को पुलिस ने पकड़ लिया था। इस जघन्य हत्याकांड के खिलाफ निकिता को इंसाफ दिलाने के लिए देश भर में धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं। आम लोग इन धरने-प्रदर्शनों में मांग कर रहे हैं कि निकिता हत्याकांड के दोषियों को सख्त से सख्त और जल्द सजा दी जाए।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: