Thursday 10 December 2020

किसानों की मांगों को जल्द माने केन्द्र सरकार : विवेक बंसल



फरीदाबाद, 10 दिसंबर (Repco News)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी विवेक बंसल ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि विधेयकों को पूरी तरह से किसान विरोधी करार देते हुए कहा है कि पिछले 15 दिनोंं से देश का अन्नदाता किसान अपना घर-परिवार छोडक़र कडक़ड़ाती सर्दी में खुले आसमान के नीचे अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा है, लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार किसान की जायज मांगे मनाने को तैयार नही है। इससे यह सिद्ध होता है कि प्रधानमंत्री मोदी को किसानों की परेशानी से कोई सरोकार नही है। श्री बंसल गुरूवार को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला के चाचा स्व. रुप किशोर सिंगला की सैक्टर-28 में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में शिरकत करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बसंल ने कहा कि चुनावों से पूर्व भाजपा के बड़े नेता 2022 तक किसान की आय को दोगुना करने की बात कहते थे, लेकिन आज सच्चाई में किसान के समक्ष केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण भूखों मरने की नौबत आ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए तीनों कृषि विधेयक किसानों के खिलाफ है, इससे किसानों को कोई लाभ नहीं होने वाला बल्कि इससे किसानों की आर्थिक स्थिति और खराब होगी। उन्होंने कहा कि आज सरकार की गलत नीतियों के चलते खेतीबाड़ी करना मुश्किल हो गया है और ऊपर से सरकार नए-नए कानून किसानों पर थोपकर उसे पूरी तरह से उन्हें दबाने का काम कर रही है और भाजपा सरकार जो ये तीन कृषि विधेयक लाई है, इसका मुख्य उद्देश्य कार्पोरेट घरानों को लाभ देने का है, जबकि किसानों को इस विधेयकों से कोई भी लाभ होने वाला नहीं है।

इससे पूर्व श्री बंसल ने स्व. रुप किशोर सिंगला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रेनू चौहान, ठा. बालू सिंह, रोहित सिंगला, नीरज गुप्ता, संदीप वर्मा,  संजय सोलंकी, अनीशपाल, अशोक रावल, भारत अरोड़ा, हाजी इरफान, जनेल हुसैन, ताजू खान सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने स्व. रुप किशोर सिंगला को श्रद्धाजंलि देते हुए परमपिता परमात्मा से सिंगला परिवार को इस दुख को सहने की प्रार्थना की।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: