फरीदाबाद, 10 दिसंबर (Repco News)। 16th रविंदर फागना मिक्स कॉरपोरेट 30+T-20 क्रिकेट लीग में साजिद राज सिंह क्लब (दमदमा) ने पलवल बार एसोसिएशन को 37 रन से हराया। यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 20 –20 ओवर का था।ये मैच साजिद राज सिंह क्लब (दमदमा) ओर पलवल बार एसोसिएशन के साथ खेला गया साजिद राज सिंह क्लब (दमदमा) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का निर्यण लिया टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 129 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने 30 रन,सतीश मास्टर ने 23 रन,ओर विजय सरपंच ने 15 रन बनाए पलवल बार एसोसिएशन कीऔर से गेंदबाजी करते हुए नरेन्द्र चौहान ने 4 विकेट, यश गुप्ता ओर हिमांशु ने 2-2 विकेट,भूषण खटाना ओर रोहित डागर ने 1-1 विकेट लिया| इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पलवल बार एसोसिएशन की टीम को 17.4 ओवर में 10 विकेट पर 92 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए ललित गुप्ता ने 17 रन,भूषण खटाना ने 12 रन,और हिमांशु ने 11 रन बनाए| साजिद राज सिंह क्लब (दमदमा) की ओर से गेंदबाजी करते हुए विजय सरपंच ने 4 विकेट ,कुकी ने 2 विकेट,अजित मास्टर,सतीश मास्टर ओर नवीन ने 1-1 विकेट लिए मैंन ओफ़ दा मैच विजय सरपंच (साजिद राज सिंह क्लब (दमदमा) बेस्ट बेटसमन ओफ़ दा मैच सतीश मास्टर (साजिद राज सिंह क्लब (दमदमा) बेस्ट बोलर ऑफ दा मैच नरेन्द्र चौहान(पलवल बार एसोसिएशन )
साजिद राज सिंह क्लब ने पलवल बार एसोसिएशन को 37 रन से हराया
फरीदाबाद, 10 दिसंबर (Repco News)। 16th रविंदर फागना मिक्स कॉरपोरेट 30+T-20 क्रिकेट लीग में साजिद राज सिंह क्लब (दमदमा) ने पलवल बार एसोसिएशन को 37 रन से हराया। यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 20 –20 ओवर का था।ये मैच साजिद राज सिंह क्लब (दमदमा) ओर पलवल बार एसोसिएशन के साथ खेला गया साजिद राज सिंह क्लब (दमदमा) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का निर्यण लिया टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 129 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने 30 रन,सतीश मास्टर ने 23 रन,ओर विजय सरपंच ने 15 रन बनाए पलवल बार एसोसिएशन कीऔर से गेंदबाजी करते हुए नरेन्द्र चौहान ने 4 विकेट, यश गुप्ता ओर हिमांशु ने 2-2 विकेट,भूषण खटाना ओर रोहित डागर ने 1-1 विकेट लिया| इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पलवल बार एसोसिएशन की टीम को 17.4 ओवर में 10 विकेट पर 92 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए ललित गुप्ता ने 17 रन,भूषण खटाना ने 12 रन,और हिमांशु ने 11 रन बनाए| साजिद राज सिंह क्लब (दमदमा) की ओर से गेंदबाजी करते हुए विजय सरपंच ने 4 विकेट ,कुकी ने 2 विकेट,अजित मास्टर,सतीश मास्टर ओर नवीन ने 1-1 विकेट लिए मैंन ओफ़ दा मैच विजय सरपंच (साजिद राज सिंह क्लब (दमदमा) बेस्ट बेटसमन ओफ़ दा मैच सतीश मास्टर (साजिद राज सिंह क्लब (दमदमा) बेस्ट बोलर ऑफ दा मैच नरेन्द्र चौहान(पलवल बार एसोसिएशन )
0 comments: