फरीदाबाद 10 दिसंबर। पुलिस द्वारा मोस्टवांटेड के सफाये के लिए चलाये गये अभियान में कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 ने पुलिस आयुक्त फरीदाबाद श्री ओ पी सिंह के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस उपायुक्त अपराध व सहायक पुलिस उपायुक्त साहब, अपराध के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते
हुए लुट, फिरोती मांगने और जान से मारने की धमकी देने में मोस्टवंटेड रहे 5000 रुपये के एक इनामी बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान नवीश उर्फ नाहर निवासी गांव तिगांव फरीदाबाद के रुप में हुई है।
आरोपी फिरोती मागने, मारपीट व लूट और जान से मारने की धमकी देने के लिए मुख्य रूप से अवैध असला के साथ शामिल था आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया है कि करीब एक वर्ष पहले Sep. 2019 में गाँव तिगांव के एक दुकानदार को एक देशी कट्टा दिखाकर जान से मरने की धमकी दी थी व मैने अपने साथियों के साथ मिलकर 11.02.2020 को धर्मा डाबा सेक्टर 12 फरीदाबाद में तोड़फोड़ की व फिरोती मागी और उसके बाद गाँव तिगांव में एक शराब के ठेके पर मारपीट करके शराब के ठेके से पैसे और शराब की बोतले लुट कर भाग गये जिसमे आरोपी के साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए मथुरा UP में किराये के कमरे पर रहता था।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 निरीक्षक संदीप मौर ने बताया की उनकी टीम ने आरोपी को 07.12.2020 को फरीदाबाद एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होने बताया कि मोस्टवांटेड आरोपी जिस पर जान से मरने की धमकी व लूट और मारपीट के मुकदमा न0 24 दिनांक 11.02.2020 धारा 148,149,323,325,379B,395,397 IPC थाना तिगांव फरीदाबाद में 5000 का इनाम घोषित था।
पुलिस ने आरोपी से दिनांक 11.02.2020 धारा 148,149,323,325,379B,395,397 IPC थाना तिगांव फरीदाबाद, दिनांक 11.02.2020 धारा 387,427,34 IPC थाना सेन्ट्रल फरीदाबाद, दिनांक 13.09.2020 धारा 506 IPC, 25-54-59 A.ACT थाना तिगांव फरीदाबाद के तहत दर्ज मुकदमे सुलझाये है।
उन्होने बताया कि आरोपी ने धमकी व लूट और मारपीट की वारदात जिला गुरुग्राम में भी की गयी है जिसके खिलाफ गरुग्राम में भी 3 मुकदमें थाना बादशाहापुर,सदर थाना गुरुग्राम में दर्ज है और आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए UP और राजस्थान आदि में फरारी काट रहा था।
पुलिस ने आरोपी से एक देशी कट्टा व वारदात में प्रयोग एक बुल्ट मोटरसाईकल बरामद कर आज आरोपी का 2 दिन पुलिस रिमांड पुरा होने पर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
0 comments: