Saturday 2 January 2021

किसानों के समर्थन संबंधी कार्यक्रम के स्थान में परिवर्तन, गुरुद्वारा सचखंड साहिब में होगा कार्यक्रम



फरीदाबाद 2 जनवरी (Repco News)। फरीदाबाद की सिक्ख संगत द्वारा किसानों के समर्थन व अन्य कार्यक्रम के स्थान में परिवर्तन किया गया है।

फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार रविंदर सिंह राणा ने यहां यह जानकारी देते बताया कि इससे पहले यह कार्यक्रम सेक्टर 37 हुड्डा मार्केट में होना था, परंतु वर्षा के पूर्वानुमान तथा शनिवार को हुई वर्षा के मद्देनजर इस कार्यक्रम को सेक्टर 35 गुरुद्वारा श्री सचखंड साहिब में प्रातः 11:00 आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 3-1-21 को प्रातः 11:00 से 2:00 बजे तक भाई अजीत सिंह व भाई जसवीर सिंह बीरा कीर्तन करेंगे, तदोपरांत 2:00 से 3:15 बजे श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ उपरांत अरदास व लंगर होगा।

 स. राणा ने बताया कि इस संबंध में संगत की एक मीटिंग में निर्णय लिया गया कि स्थान परिवर्तन किया जाए ताकि किसी को भी असुविधा का सामना ना करना पड़े।

 इस वर्चुअल मीटिंग में सर्वश्री एचपीएस भाटिया, भूपेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, तेजेंद्र सिंह पुरी, रविंद्र सिंह राणा, एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, त्रिलोचन सिंह, ब्रिज मोहन सिंह जगपाल सिंह, हरजोत सिंह, परमजीत सिंह, सतनाम सिंह शामिल हुए।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: