Sunday 14 February 2021

रविन्द्र सिंह सन्नी की माता का स्वर्गवास,अंतिम संस्कार रविवार को 11 बजे



फरीदाबाद, 14 फरवरी (Repco News)। न्यू सिंह मोटर कार ड्राइविंग के संचालक स. रविन्द्र सिंह सन्नी की माताजी सरदारनी परमजीत कौर (पत्नी स. हरभजन सिंह) का यहां देहांत हो गया।

सरदारनी परमजीत कौर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और हस्पताल में उपचाराधीन थी। शनिवार देर शाम बीमारी से जूझते हुए उनका देहांत हो गया।

सरदारनी परमजीत कौर की अंतिम यात्रा रविवार 14 फरवरी 2021 को उनके निवास स्थान 5 एल 23 फरीदाबाद से प्रातः 10.30 बजे आरंभ होगी। 

सरदारनी परमजीत कौर का अन्तिम संस्कार श्मशान घाट एन एच 4 पटेल चौक फरीदाबाद में प्रातः 11 बजे होगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: