Monday 1 February 2021

जीआईए ओैर ईरान के प्रतिनिधिमण्डल की जीआईए हाउस में बैठक, ईरान में निवेश का आमंत्रण



गुरुग्राम, 1 फरवरी (Repco News)। गुडग़ांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन  (जीआईए) के प्रतिनिधिमण्डल ओैर ईरान के उच्यस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल की जीआईए हाउस में बैठक हुई। जीआईए प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष श्री जे एन मंगला, कोषाध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता, मेनेजिंग कमेटी सदस्य सर्वश्री बी के मेथी, वी के टण्डन, सुरेश अग्रवाल तथा संजय अग्रवाल शामिल थे। ईरान के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल मे डा0 सायरस वटानखा मुगददम, अध्यक्ष, सेन्टर फाॅर प्रोगरेस एण्ड डेवलपमेन्ट आफ ईरान (सीपीडीआई) प्रेजिडेंसी आफ ईरान, इजी0 अहमद रुजसाज, इण्डश्ट्री डिप्टी, सीपीडीआई, डा0 मोराद शराफती, डा0 हुसैन शोकरी तथा डा0 मीराबादी तथा कोरडीनेटर श्री आलोक शर्मा तथा श्री रवि मित्तल शामिल थे। इसके अतिरिक्त बैठक में श्री राजेश कुमार, महाप्रवन्धक एवम सयुक्त निदेशक, जिला उधोग कैन्द्र (डीआईसी) तथा श्री कार्तिक शर्मा तथा सुश्री मनलीन, इनवेस्ट इण्डिया, कोमर्स एण्ड इण्डस्ट्री मंत्रालय, भारत सरकार, श्री मुकुल, इनवेस्ट हरियाणा, जीआईए के पूर्व प्रधान श्री वी पी बजाज द्वारा बजाज मोटर्स से नामित श्री प्रभात गुप्ता तथा श्री सुरेश पंत भी मौजूद रहे।


ईरान डेलीगेशन के आगमन पर श्री मंगला ने डेलीगेटस का गुलदस्ता व फूलों से स्वागत किया तथा डा0 सायरस वटानखा मुगददम को शाल भेंट की।

बैठक मे श्री राजेश कुमार, श्री कार्तिक शर्मा, श्री मुकुल तथा श्री प्रभात गुप्ता ने क्रमवार प्रोजेक्टर पर भारत सरकार तथा हरियाणा सरकार द्वारा जारी इण्डिट्रियल पोलिसी एवम सुविधाओ पर प्रस्तुति दी। श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि भारतीय निर्यातको को ईरान माल भेजने पर पेमेण्ट प्राप्त करने के लिए काफी परेशानी होती है, ईरान भेजे गये कण्टेनर वहाॅ पाॅच/छः महीने तक खडे रहते है। ईरान के लिए वीजा पोलिसी को सरल बनाया जाये। उन्होने कहा कि इनवेस्टमेण्ट चाहे ईरान की हो बारटरल ट्रेड मे बहुत संभावनाए हैं। ईरान के पास कच्चा माल है तथा भारत के पास तैयार माल है लेकिन बैंकिग चेनल की दिक्कत है।

डा0 सायरस वटानखा मुगददम ने ईरान डेलीगेशन की ओर से बैठक मे उठाये गये सभी मुददो का क्रमवार स्पस्ट किया ओैर यह आश्वासन दिया कि ईरान मे भारतीय निवेशको को उघोग लगाने के लिए अथवा व्यापार करने के लिये भरपूर सहयोग दिया जायेगा। उन्होने बताया कि चाहबार एक फ्री पोर्ट है जिसका विकास  दोनो देशो की सरकारे प्राथमिकता पर कर रही है। श्री विनोद गुप्ता के ईरान मे बैंकिग तथा फिनांस सेक्टर के बारे मे पूछने पर बताया कि ईरान सरकार भारत मे अपने बैंक की शाखाऐ खोलने पर विचार कर रही है। उन्होने श्री मंगला को निमंत्रण दिया कि वे जीआईए का एक डेलीगेशन लेकर ईरान आये जहाॅ उनको सभी सुविधाये प्रदान की जायेगी और वे वहाॅ का इण्डिट्रियल सर्वे करे ताकि वास्तविक स्थिती से अवगत हो सके।

दोनो पक्षो की ओर से आपसी देशों मे उधोग लगाने तथा व्यापार बढाने पर विस्तृत चर्चा हुई और शन्काओ पर स्पश्टीकरण दिया गया। उन्होने श्री मंगला द्वारा पूछने पर बताया कि ईरान मे कानून व्यवस्था दुरुस्त है तथा पडोसी देशों से अच्छे सम्बन्ध है। डा0 सायरस वटानखा मुगददम ने श्री मंगला का बैठक के सफल आयोजन करने पर धन्यवाद किया। श्री मंगला ने  ईरान डेलीगेटस को स्मृति चिन्ह भेंट किये। श्री आलोक शर्मा ने ईरान डेलीगेटस, जीआईए अध्यक्ष श्री मंगला व प्रतिनिधीमण्डल, श्री राजेश कुमार, महाप्रवन्धक एवम सयुक्त निदेशक, जिला उधोग केंद्र  (डीआईसी), श्री कार्तिक शर्मा, श्री मुकुल तथा श्री प्रभात गुप्ता  का धन्यवाद किया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: