फ़रीदाबाद, 27 फरवरी। वन्या क्रिकेट अकादमी पाली मैं शनिवार मिक्स कॉरपोरेट लीग फाइनल मैच खेला गया और यह मैच आरसीसी क्रिकेट क्लब और एनसीआर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया I यह मैच 20-20 ओवर का था। ये मैच आरसीसी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए, टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरभ अरोड़ा ने 127 रन ,हितेश ने 28 रन , योगेंदर कौशिक ने 14 रन बनाए और एनसीआर क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास झा ने 3 विकेट , नितिन ने 2 विकेट और शमीम ने 1 विकेट ली।इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एनसीआर क्रिकेट क्लब की टीम ने 18.2 ओवर में 10 विकेट में 155 रन बनाकर हार का सामना किया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए विकास ने 49 रन , मुकेश ने 34 रन , योगी ने 27 रन बनाए। आरसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए योगेंदर कौशिक ने 4 विकेट , सुनील ने 2 विकेट , हितेश और अभय ने 1- 1 विकेट ली I मैन ऑफ़ दा मैच सौरभ अरोड़ा और टूर्नामेंट बेस्ट गेंदबाज योगेंदर कौशिक और वीरेंदर नेगी प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट दिया गया।
सौरभ और योगेंदर की बदौलत से फाइनल मैच जीता
फ़रीदाबाद, 27 फरवरी। वन्या क्रिकेट अकादमी पाली मैं शनिवार मिक्स कॉरपोरेट लीग फाइनल मैच खेला गया और यह मैच आरसीसी क्रिकेट क्लब और एनसीआर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया I यह मैच 20-20 ओवर का था। ये मैच आरसीसी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए, टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरभ अरोड़ा ने 127 रन ,हितेश ने 28 रन , योगेंदर कौशिक ने 14 रन बनाए और एनसीआर क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास झा ने 3 विकेट , नितिन ने 2 विकेट और शमीम ने 1 विकेट ली।इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एनसीआर क्रिकेट क्लब की टीम ने 18.2 ओवर में 10 विकेट में 155 रन बनाकर हार का सामना किया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए विकास ने 49 रन , मुकेश ने 34 रन , योगी ने 27 रन बनाए। आरसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए योगेंदर कौशिक ने 4 विकेट , सुनील ने 2 विकेट , हितेश और अभय ने 1- 1 विकेट ली I मैन ऑफ़ दा मैच सौरभ अरोड़ा और टूर्नामेंट बेस्ट गेंदबाज योगेंदर कौशिक और वीरेंदर नेगी प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट दिया गया।
0 comments: