फरीदाबाद, 10 मार्च। फरीदाबाद पुलिस ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर चूहे गटक गए 29 हजार लीटर शराब में दिए गए आंकड़ों को तथ्यहीन बताते हुए कहा है कि और प्रकाशित खबर से सम्बंधित विभिन्न पोर्टल एवं सोशल मीडिया पर वायरल ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है।
फरीदाबाद पुलिस के आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद के सभी 24 थानों के लंबित मुकदमों में जब्त शराब बतौर माल-मुकदमा थानों में मौजूद है।
खबर में दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस थानों के मालखानो से 29 हजार लीटर शराब बोतलों व् कंटेनरों से गायब मिली है इस संबंध में कहा गया है कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा कोई भी प्रेस रिलीज़ या जानकारी पुलिस विभाग की तरफ से मीडिया के साथ साँझा नहीं की गई है।
खबर में दिए गए आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद पुलिस द्वारा शराब का ऐसा कोई भी डाटा तैयार नहीं किया गया है जिसमें 29 हजार लीटर शराब चूहों द्वारा गट की गई हो। इसके साथ ही चूहों द्वारा शराब के साथ-साथ गांजा, अफीम जैसे मादक पदार्थों के डिब्बे व् पोटली कुतरने की बात कही गई है, वह भी निराधार है।
0 comments: